काजोल की मां तनुजा को अस्पताल से मिली छुट्टी, घर वापस लौटीं अभिनेत्री
क्या है खबर?
भारतीय सिनेमा की दिग्गज अदाकारा और अभिनेत्री काजोल की मां तनुजा की रविवार (17 दिसंबर) को अचानक तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें मुंबई के जुहू में स्थित क्रिटी केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अब तनुजा को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। अभिनेत्री को सोमवार (18 दिसंबर) देर रात अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।
सूत्र ने PTI-भाषा को बताया, "तनुजा को देर रात अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। अब उनकी सेहत में सुधार है।"
तनुजा
उम्र संबंधी बीमारी के चलते कराया गया था भर्ती
तनुज को उम्र संबंधी परेशानियों के चलते अस्पताल लाया गया था। उन्हें सांस लेने में समस्या होने लगी थी और वह डॉक्टरों की देखरेख में ICU में भर्ती थी।
तनुजा की बीमारी की खबर सामने आने के बाद प्रशंसक उनकी सलामती के लिए दुआ कर रहे थे।
अब तनुजा की हालत में सुधार है और वह घर लौट आई हैं।
बता दें, तनुजा ने 16 साल की उम्र में अभिनय की दुनिया में कदम रख दिया था।
फिल्मी सफर
ऐसा रहा है फिल्मी सफर
तनुजा की पहली फिल्म 1960 में आई थी, जिसका नाम 'छबीली' था।
'बहारें फिर भी आएंगी', 'ज्वेल थीफ', 'हाथी मेरे साथी' और 'मेरे जीवन साथी' तनुजा की चर्चित फिल्मों में शुमार है।
उन्होंने हिंदी के साथ-साथ कई बंगाली फिल्मों में भी काम किया है।
1973 में तनुजा की मुलाकात 'एक बार मुस्कुरा दो' के सेट पर सोमू मुखर्जी से हुई और फिर दोनों ने शादी कर ली। तनुजा की दो बेटियां- काजोल और तनीषा हैं, जो बॉलीवुड में सक्रिय हैं।