
वरुण धवन की 'भेड़िया' ने फिर पकड़ी रफ्तार, जानिए अब तक का कारोबार
क्या है खबर?
अभिनेता वरुण धवन और कृति सैनन की फिल्म 'भेड़िया' 25 नवंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रर्दशन नहीं किया। हालांकि, नए साल पर 'भेड़िया' ने टिकट खिड़की पर थोड़ी रफ्तार पकड़ी है।
साल 2023 के पहले हफ्ते यानी अपनी रिलीज के छठे सप्ताह में फिल्म ने 1.26 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 68 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
वरुण
'भेड़िया' ने किस हफ्ते कितनी कमाई की?
जहां 'भेड़िया' ने पहले सप्ताह में 42.05 करोड़ रुपये कमाए, वहीं दूसरे सप्ताह में इसने 14.62 करोड़ रुपये की कमाई की।
इसके बाद फिल्म की कामई में लगातार गिरावट आई। तीसरे हफ्ते में फिल्म ने 7.43 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि चौथे हफ्ते में 'भेडिया' ने 1.74 करोड़ रुपये का कोराबार किया।
फिल्म ने पांचवे सप्ताह सिर्फ 90 लाख रुपये कमाए।
बता दे, वरुण और कृति इससे पहले रोहित शेट्टी की 'दिलवाले' में दिखे थे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें ट्वीट
#Bhediya biz at a glance…
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 6, 2023
Week 1: ₹ 42.05 cr
Week 2: ₹ 14.62 cr
Week 3: ₹ 7.43 cr
Week 4: ₹ 1.74 cr
Week 5: ₹ 90 lacs
Week 6: ₹ 1.26 cr [note: benefitted due to #NewYear holiday weekend]
Total: ₹ 68 cr#India biz. pic.twitter.com/NkjDQi1Aid