Page Loader
वरुण धवन जल्द शुरू कर सकते हैं अपने करियर की पहली बायोपिक फिल्म 'इक्कीस' की शूटिंग
फिल्म ‘इक्कीस’ की शूटिंग करने को तैयार वरुण धवन

वरुण धवन जल्द शुरू कर सकते हैं अपने करियर की पहली बायोपिक फिल्म 'इक्कीस' की शूटिंग

Sep 21, 2021
04:52 pm

क्या है खबर?

वरुण धवन ने कम समय में बॉलीवुड में अपनी एक खास पहचान बनाई है। हालांकि, पिछले कुछ समय से उनकी फिल्में दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आईं, लेकिन इससे वरुण की लोकप्रियता पर असर नहीं हुआ है। आने वाले दिनों में वह कई बड़ी फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के जीवन पर बन रही 'इक्कीस' उनकी आगामी बहुचर्चित फिल्मों में शुमार है। वरुण इस पीरियड ड्रामा फिल्म की शूटिंग कब शुरू करेंगे, आइए जानते हैं।

रिपोर्ट

पिछले दो साल से अपने किरदार की तैयारी में लगे हैं वरुण

पिंकविला के मुताबिक, वरुण अगले साल फरवरी में फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। निर्माता फिल्म को रिलीज करने में कोई जल्दबाजी करना नहीं चाहते। उनका मानना है कि अरुण खेत्रपाल जैसे युद्ध नायक एक महान श्रद्धांजलि के पात्र हैं। यह वरुण के करियर की सबसे अहम फिल्म है। आर्मी अफसर अरुण खेत्रपाल के किरदार को जीवंत बनाने लिए वरुण पिछले दो साल से सशस्त्र बलों के गुण सीख रहे हैं ताकि अपने किरदार की तासीर के नजदीक तक पहुंच सकें।

जानकारी

पहली बार सेना की वर्दी में दिखेंगे वरुण

यह फिल्म मिलिट्री अफसर अरुण खेत्रपाल के जीवन पर आधारित है और वरुण पहली बार किसी बायोपिक में काम कर रहे हैं। यह पहला मौका होगा, जब वरुण भारतीय सेना की वर्दी में पर्दे पर आएंगे। वरुण धवन श्रीराम राघवन की इस फिल्म में अरुण खेत्रपाल की भूमिका निभाएंगे। इस फिल्म को दिनेश विजान प्रोड्यूस कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले सुनने में आया था कि इस फिल्म को हाशिये पर डाल दिया गया है, लेकिन यह महज अफवाह निकली।

फिल्म

'बदलापुर' में भी साथ काम कर चुके हैं वरुण और श्रीराम राघवन

बता दें कि वरुण इससे पहले श्रीराम राघवन के साथ फिल्म 'बदलापुर' में काम कर चुके हैं और दोनों के बीच काफी अच्छा तालमेल है। इस फिल्म में वरुण के काम और समर्पण से राघवन काफी प्रभावित थे और इसी वजह से उन्होंने दोबारा वरुण के साथ काम करने का फैसला किया। 'बदलापुर' एक एक्शन थ्रिलर फिल्म थी, जो 2015 में रिलीज हुई थी। फिल्म में वरुण के अलग अवतार और अभिनय को दर्शकों ने काफी सराहा था।

डाटा

21 की उम्र में मिला परमवीर चक्र

16 दिसंबर, 1971 को भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी। उस युद्ध के नायक थे लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल। अरुण ने इस जंग में पाक सेना के 10 टैंक नष्ट किए थे। वह तब 21 साल के थे। उन्हें परमवीर चक्र से नवाजा गया था।

फिल्में

वरुण की ये फिल्में भी हैं लाइन में

वरुण हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भेड़िया' में मुख्य भूमिका निभाएंगे। दिनेश विजान की इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री कृति सैनन दिखाई देंगी। वरुण जल्द ही फिल्म 'रणभूमि' में नजर आएंगे। इस फिल्म के निर्देशन की कमान शशांक खेतान संभाल रहे हैं, वहीं, करण जौहर फिल्म के निर्माता हैं। वरुण फिल्म 'सनकी' को लेकर भी सुर्खियों में हैं। वह निर्देशक मोहित सूरी की एक एक्शन फिल्म और प्रियंका चोपड़ा अभिनीत 'सिटाडेल' के हिंदी वर्जन में भी नजर आ सकते हैं।