Page Loader
वरुण धवन और नताशा दलाल ने जुहू में खरीदा आलीशान घर, कीमत जान उड़ जाएंगे होश 
वरुण धवन-नताशा दलाल ने जुहू में खरीदा आलीशान घर (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@varundvn)

वरुण धवन और नताशा दलाल ने जुहू में खरीदा आलीशान घर, कीमत जान उड़ जाएंगे होश 

Jan 08, 2025
03:36 pm

क्या है खबर?

वरुण धवन और उनकी पत्नी नताशा दलाल सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक है। प्रशंसक भी दोनों को साथ में देखना काफी पसंद करते हैं। नताशा और वरुण हाल ही में माता-पिता बने हैं। अब दोनों ने मुंबई के जुहू में एक बेहद आलाशीन अपार्टमेंट खरीदा है। 5,000 फीट से अधिक में फैले इस अपार्टमेंट के लिए दोनों ने 2.67 करोड़ की स्टांप ड्यूटी चुकाई है। मीडिया रिपोर्ट्स से अनुसार, वरुण-नताशा के नए घर की कीमत 44.52 करोड़ रुपये है।

घर

ये हस्तियां भी रहती हैं जुहू में

वरुण के इस अपार्टमेंट में 4 कार पार्किंग हैं। इस प्रॉपर्टी को लेकर अंतिम सौदा डील 3 जनवरी, 2025 को हो हुआ है। इससे पहले खबर आई थी कि वरुण-नताशा अपनी बेटी लारा के साथ ऋतिक रोशन के जुहू वाले घर में किराए पर शिफ्ट होने वाले हैं। बता दें धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, अक्षय कुमार, अजय देवगन, काजोल और गोविंदासहित अन्य हस्तियां भी जुहू में रहते हैं। इसके अलावा अमिताभ बच्चन का जुहू में 'प्रतीक्षा' और 'जलसा' बंगला हैं।

फिल्म

ये हैं वरुण की आगामी फिल्में

काम के मोर्चे पर बात करें तो वरुण को इन दिनों फिल्म 'बेबी जॉन' में देखा जा रहा है, जिसमें वह जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। अब वरुण फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में नजर आएंगे। यह फिल्म 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। वरुण के पास सनी देओल की 'बॉर्डर 2' भी है। यह फिल्म 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।