थलापति विजय की फिल्म 'वारिसु' अब OTT पर आएगी, अमेजन प्राइम वीडियो के साथ हुई डील
थलापति विजय ने जब से फिल्म 'वारिसु' की घोषणा की है, वह लगातार चर्चा में हैं। 11 जनवरी को उनकी यह फिल्म बड़े पर्दे पर आई और रिलीज के बाद से इसे लेकर चर्चा और तेज हो गई है। फिल्म को दर्शकों से लेकर समीक्षकों से भी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। जो दर्शक इसे सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, वे अब इसे OTT पर देख पाएंगे। फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर आएगी। आइए जानते हैं क्या जानकारी मिली है।
निर्माताओं और प्राइम वीडियो के बीच हुई तगड़ी डील
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक अमेजन प्राइम वीडियो ने 'वारिसु' के राइट्स खरीदे हैं। निर्माताओं और प्राइम के बीच डील हुई है। हालांकि, अभी यह जानकारी सामने नहीं आई है कि फिल्म के राइट्स खरीदने के लिए प्राइम वीडियो को कितनी कीमत चुकानी पड़ी है। सिनेमाघरों में आने के एक महीने बाद यह फिल्म प्राइम वीडियो पर आएगी। अब इस खबर से बेशक विजय के वो प्रशंसक फूले नहीं समाएंगे, जो फिल्म की डिजिटल रिलीज की राह देख रहे हैं।
हिंदी भाषी दर्शकों को भी मिलेगा तोहफा
'वारिसु एक पैन इंडिया फिल्म है। जाहिर है कि इसका हिंदी वर्जन भी OTT पर आएगा और हिंदी भाषी दर्शक भी घर बैठे-बैठे इस धमाकेदार फैमिली एंटरटेनर फिल्म का लुत्फ उठा सकेंगे। हालांकि, तमिल वर्जन की रिलीज के बाद फिल्म हिंदी में OTT पर आएगी। वामसी पेडिपल्ली ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। इसमें विजय के साथ रश्मिका मंदाना नजर आई हैं। विजय के डांस के साथ-साथ रश्मिका के साथ उनकी केमिस्ट्री भी दर्शकों को खूब भा रही है।
न्यूजबाइट्स प्लस
पिछले साल भी साउथ की कई फिल्में थिएटर के बाद OTT पर आईं और OTT पर भी उन्हें अच्छा रिस्पॉन्स मिला। इस फेहरिस्त में अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' से लेकर 'K.G.F: 2', 'कांतारा', 'पोन्नियन सेल्वन 1' और 'RRR' जैसी कई फिल्में शामिल हैं।
अजित की फिल्म 'थुनिवु' से भिड़ी 'वारिसु'
सुपरस्टार अजित की फिल्म 'थुनिवु' भी 'वारिसु' के साथ 11 जनवरी को ही सिनेमाघरों में आई थी। दोनों में जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, 'वारिसु' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 26.5 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई तमिलनाडु में की। वहां इसने 17 करोड़ रुपये बटोरे। दूसरी तरफ 'थुनिवु' ने पहले दिन 26 करोड़ रुपये कमाए। इसने तमिलनाडु में 18 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया।
साउथ का एक बड़ा नाम हैं थलापति विजय
विजय के करियर की बात करें तो उन्होंने बाल कलाकार के तौर पर भी कई फिल्मों में काम किया। जबकि बतौर लीड अभिनेता के तौर उनकी पहली फिल्म 'नालया थीरपू' थी, जो 1992 में आई थी। इसके बाद उन्होंने साउथ की एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया। वह दक्षिण भारतीय सिनेमा के बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं। विजय 'मास्टर' से लेकर 'सरकार', 'थुपक्की', 'जिला' और 'बीस्ट' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रहे हैं।