वैभवी उपाध्याय ने हादसे के दौरान लगा रखी थी सीट बेल्ट, मंगेतर ने सुनाई आपबीती
क्या है खबर?
मशहूर अभिनेत्री वैभवी उपाध्याय की मंगलवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। अभिनेत्री अपने मंगेतर जय गांधी के साथ हिमाचल प्रदेश में छुट्टियों मनाने गई थीं और उसी दौरान उनकी कार को ट्रक ने टक्कर मार दी।
हादसे में अभिनेत्री की मौत हो गई तो जय को हल्की चोटें आई हैं। वह घटना के बाद से ही सदमे से उबर नहीं पाए हैं।
अब उन्होंने बताया है कि घटना के समय दोनों ने सीट बेल्ट लगा रखी थी।
बयान
कार की स्पीड नहीं थी तेज- जय
ईटाइम्स से जय ने कहा, "लोगों की धारणा है कि की रोड ट्रिप पर कार तेज चल रही होगी, लेकिन घटना के वक्त ऐसा नहीं था। हमारी कार खड़ी थी और एक ट्रक के गुजरने का इंतजार कर रही थी।"
उन्होंने कहा, "मैं अभी इस हालत में नहीं हूं कि ज्यादा बात कर सकूं, लेकिन मैं यह साफ करना चाहता हूं कि लोग ये बातें न फैलाएं कि हमने सीट बेल्ट नहीं पहनी थी और कार की स्पीड तेज थी।"
बयान
वैभवी और जय को पसंद था पहाड़ों पर जाना
ईटाइम्स से ही बातचीत के दौरान वैभवी के भाई अंकित उपाध्याय ने बताया कि दोनों रोड ट्रिप के लिए घर से निकले थे और बीच रास्ते में उनके साथ यह हादसा हो गया।
उन्होंने कहा, "वैभवी और जय दोनों को ही रोड ट्रिप और पहाड़ों पर जाना बहुत पसंद था। ऐसे में उन्होंने मुंबई से कुल्लू की ट्रिप प्लान की थी और 15 मई को यहां से निकले थे, लेकिन बंजार में यह हादसा हो गया।"
बयान
खाई में गिर गई थी कार
घटना के बारे में अंतिक ने कहा, "सड़क पतली थी और भारी-भरकम वाहन ऊपर-नीचे से गुजर रहे थे। उन्होंने एक बड़े डंपर को आते हुए देखा और कार को रोक लिया। वह उसके जाने का इंतजार कर रहे थे कि ट्रक जैसे ही मुड़ा उसने कार को टक्कर मार दी।"
उन्होंने कहा, "ऐसे में कार खाई में जाकर गिर गई और वैभवी उससे बाहर आ गईं। स्थानीय लोगों ने वैभवी को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक देर हो गई थी।"
बयान
वैभवी की गर्दन पर हैं सीट बेल्ट के निशान- अंकित
इसके आगे अंकित ने कहा, "वह हमेशा सतर्क रहती थी और कभी भी बिना सीट बेल्ट के कार में नहीं बैठती थीं। ऐसे में वह रोड ट्रिप पर और भी सतर्क रहती थीं। डॉक्टरों ने भी कहा है कि वैभवी की गर्दन के पास सीट बेल्ट के निशान हैं।"
इसके अलावा अंकित ने बताया कि परिवार वैभवी की शादी की तैयारियों में जुटा हुआ था, लेकिन अब अभिनेत्री के ऐसे चले जाने से सब बिखर गया है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
वैभवी ने टीवी से लेकर फिल्मों तक में काम किया है। वह 'छपाक', 'सिटी लाइट्स' और 'तिमिर' जैसी फिल्मों का हिस्सा रही हैं। 'साराभाई वर्सेज साराभाई' उनके मशहूर टीवी शो में से एक है। इसके अलावा वह गुजराती नाटकों में भी काम कर चुकी हैं।