Page Loader
अजय देवगन की जोड़ीदार बन सातवें आसमान पर वाणी कपूर, बोलीं- उनकी बहुत बड़ी प्रशंसक हूं
वाणी कपूर ने की अजय देवगन की तारीफ

अजय देवगन की जोड़ीदार बन सातवें आसमान पर वाणी कपूर, बोलीं- उनकी बहुत बड़ी प्रशंसक हूं

लेखन पलक
Jan 11, 2024
04:05 pm

क्या है खबर?

'बेफिक्रे', 'शमशेरा' और 'वॉर' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय के लिए तारीफें बटोरने वाली वाणी कपूर इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं। पिछले दिनों खबर आई थी कि अभिनेत्री जल्द ही अजय देवगन के साथ फिल्म 'रेड 2' में काम करती नजर आएंगी। हाल ही में वाणी ने इन खबरों पर मोहर लगाते हुए बॉलीवुड के 'सिंघम' की जमकर तारीफ की है। अभिनेत्री की मानें तो वह शुरुआत से ही अजय के काम की प्रशंसक रही हैं।

वाणी कपूर

अजय के साथ हमेशा से काम करना चाहती थीं वाणी    

कुछ ही समय पहले 2018 की हिट फिल्म 'रेड' की दूसरी किस्त का ऐलान किया गया था। काफी समय से इसके लिए हीरोइन की तलाश चल रही थी, जो वाणी पर आकर खत्म हुई है। अभिनेत्री ने 'रेड 2' पर पहली बार बात की, जिसमें वह अजय की जोड़ीदार बनी हैं। अभिनेत्री ने बताया कि वह अजय के साथ काम करने को लेकर बेहद रोमांचित हैं। वाणी के मुताबिक, वह उनके साथ हमेशा से ही काम करना चाहती थीं।

अजय

अजय के साथ काम करना सम्मान की बात  

वाणी बोलीं, "कलाकारों के पास हमेशा उन लोगों की एक सूची होती है, जिनके साथ वे काम करना चाहते हैं। मैं हमेशा से अजय सर के काम की बहुत बड़ी प्रशंसक रही हूं। वह कैमरे के सामने प्रकृति की एक अद्भुत शक्ति की तरह प्रतीत होते हैं और उनकी बहुत फिल्में हैं, जो मुझे पसंद हैं, इसलिए अजय सर के साथ स्क्रीन साझा करना सम्मान की बात है। उन्हें हमारे देश के सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं में से एक माना जाता है।"

रेड

सफल फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनकर उत्साहित हैं वाणी 

वाणीक कहती हैं, "मुझे लगता है कि उनके साथ काम करने से, सेट पर उन्हें देखने से एक कलाकार के रूप में मेरे अनुभव को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।" अभिनेत्री ने आगामी फिल्म को लेकर उत्साह जताया और कहा, "रेड सबसे मनोरंजक फिल्मों में से एक है और इसमें अजय सर का जबरदस्त अभिनय था, इसलिए मैं सच में उनकी इस बड़ी फ्रैंचाइजी का हिस्सा बनकर उत्साहित हूं। यह निश्चित रूप से लोगों का फिर से मनोरंजन करेगी।"

शूटिंग

'रेड 2' से कटा इलियाना डिक्रूज का पत्ता

'रेड 2' से इलियाना डिक्रूज का पत्ता साफ हो गया है। उनकी जगह ही वाणी की एंट्री हुई है। फिल्म की जानकारी देते हुए अभिनेत्री ने लिखा था, 'जल्द ही बड़े पर्दे पर होगी छापेमारी! बहुत आभारी, 'रेड 2' का मुहूर्त शॉट। 15 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में मिलते हैं।' 'रेड 2' की शूटिंग में 6 जनवरी को मुंबई में शुरू हो चुकी है। फिल्म की शूटिंग बड़े पैमाने पर मुंबई, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में होने वाली है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें पोस्ट:

जानकारी

'रेड' की कहानी भी जान लीजिए

'रेड' की कहानी सच्ची घटना पर आधारित थी। इसमें देश के इतिहास में आयकर विभाग की सबसे लंबी छापेमारी को दिखाया गया है। फिल्म में ईमानदार आयकर विभाग कमिश्नर शारदा प्रसाद पांडेय को अमय पटनायक के रूप में पेश किया गया है।