वाणी कपूर की इस साड़ी की कीमत हैं 2 लाख रुपये से भी अधिक, तस्वीरें देखिए
क्या है खबर?
वाणी कपूर ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर कुछ साझा की हैं, जिसमें वह खूबसूरत साड़ी पहन पारंपरिक अवतार में नजर आ रही हैं।
उन्होंने तस्वीरें साझा कर कैप्शन में लिखा, 'साड़ी में नारी।'
अब वाणी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। हर किसी को अभिनेत्री की यह साड़ी बेहद पसंद आ रही है।
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, वाणी की इस साड़ी की कीमत 2.49 लाख रुपये है।
वाणी
वेब सीरीज 'मंडाला मर्डर्स' को लेकर चर्चा में हैं वाणी
वाणी ने अपने करियर की शुरुआत 2013 में आई फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' के जरिए की थी।
उन्हें आखिरी बार रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'शमशेरा' में देखा गया था, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
वाणी पिछले कुछ वक्त से अपनी वेब सीरीज 'मंडाला मर्डर्स' को लेकर चर्चा में हैं। इस सीरीज से वह OTT की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं।
इसमें उनकी जोड़ी अभिनेता वैभव राज गुप्ता के साथ बनेगी।