यशराज फिल्म्स की 'मंडाला मर्डर्स' में वैभव राज गुप्ता के साथ जमेगी वाणी कपूर की जोड़ी
बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री वाणी कपूर पिछले कुछ वक्त से अपनी वेब सीरीज 'मंडाला मर्डर्स' को लेकर चर्चा में हैं, जिसका ऐसान उन्होंने इसी साल की शुरुआत में मार्च में किया था। इस सीरीज से वह OTT की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। 'मंगला मर्डर्स' का निर्माण यशराज फिल्म्स के बैनर तले हो रहा है। ताजा खबर यह है कि इस सीरीज में वाणी की जोड़ी अभिनेता वैभव राज गुप्ता के साथ बनेगी, जिसे पहली बार देखा जाएगा।
कौन हैं वैभव राज गुप्ता?
वैभव मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। अभिनेता का जन्म 19 जनवरी 1991 को सीतापुर में हुआ था। उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 2018 में आई फिल्म 'आश्चर्यचकित' से की थी, लेकिन उन्हें दर्शकों के बीच पहचान वेब सीरीज 'गुल्लक' से मिली। वेब सीरीज 'मंडाला मर्डर्स' का निर्देशन जाने-माने निर्देशक गोपी पुथरन कर रहे हैं। इसमें वाणी और वैभव के साथ सुरवीन चावला और जमील खान भी अहम भूमिकाओं में हैं।
ऐसा रहा वाणी का अब तक का फिल्मी सफर
वाणी ने अपने करियर की शुरुआत साल 2013 में आई फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' के जरिए की थी। इसमें दिवगंत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे। वाणी अब तक 'शमशेरा', 'वॉर', 'बेफिक्रे' और 'चंडीगढ़ करे आशिकी' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। उन्हें आखिरी बार रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'शमशेरा' में देखा गया था, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।