'सर्कस' के मेकर्स पर लगा अल्लू अर्जुन की फिल्म से गाना कॉपी करने का आरोप
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी कॉमेडी फिल्म 'सर्कस' 23 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म का पहला गाना 'करंट लगा' भी रिलीज हो गया है। इस गाने में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अपने किलर डांस मूव्स दिखाते नजर आ रहे हैं। फिल्म के गाने 'करंट लगा' ने लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया है। हालांकि, इस गाने की वजह से मेकर्स की मुसीबतें बढ़ती हुई नजर आ रही है। कैसे? आइये जानते हैं।
यूजर्स ने उड़ाया मजाक
सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि फिल्म 'सर्कस' के गाने का बैकग्राउंड म्यूजिक, अल्लू अर्जुन की फिल्म 'सराइनोडु' के ब्लॉकबस्टर गाने से कॉपी किया गया है। लोग सोशल मीडिया पर फिल्म 'सर्कस' के मेकर्स और इसकी स्टारकास्ट को बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'पहले सिर्फ फिल्में कॉपी करते थे अब गाने भी चुराने लगे हैं।' वहीं दूसरे ने कमेंट किया, 'ये साउथ की कॉपी करने से कभी पीछे नहीं हटते।'
ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी 'सराइनोडु'
2016 में रिलीज हुई एक्शन फिल्म 'सराइनोडु' एक तेलुगू फिल्म है। इस फिल्म में अल्लू के अलावा रकुल प्रीत सिंह, कैथरीन ट्रेसा, श्रीकांत और आधी पिनिसेट्टी मुख्य भूमिका में हैं। अल्लू की यह फिल्म 2016 में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगू फिल्म थी।
शेक्सपियर के नाटक पर आधारित है 'सर्कस' की कहानी
फिल्म 'सर्कस' विलियम शेक्सपियर के नाटक 'द कॉमेडी ऑफ एरर्स' पर आधारित है। इस फिल्म में दो जुड़वा मालिक और दो जुड़वा नौकरों की कहानी दिखाई गई है, जो बचपन में एक-दूसरे से बिछड़ जाते हैं। बता दें कि रणवीर, इस फिल्म में डबल रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म 'सर्कस' में रणवीर और दीपिका पादुकोण के अलावा जैकलीन फर्नांडिस, पूजा हेगड़े, वरुण शर्मा, मुरली शर्मा, जॉनी लीवर और संजय मिश्रा भी अभिनय करते दिखाई देंगे।
रणवीर-रोहित की जोड़ी इस वजह से कहलाई हिट जोड़ी
रणवीर सिंह और रोहित तीसरी बार एक साथ काम कर रहे हैं। फिल्म 'सर्कस' से पहले दोनों साल 2018 में आई 'सिम्बा' और 2021 में रिलीज हुई 'सूर्यवंशी' में साथ काम कर चुके हैं। फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 'सिम्बा' ने 240.31 करोड़ रुपये और 'सूर्यवंशी' ने 196 करोड़ रुपये का काराेबार किया था। यही कारण है कि रणवीर और राेहित की जोड़ी को हिट जोड़ी कहा जाता है।
शुरू हुई फिल्म 'सर्कस' की एडवांस बुकिंग
फिल्म 'सर्कस' की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। सैकनिल्क के डाटा के अनुसार, खबर लिखने तक फिल्म के 9,031 टिकट बिक चुके थे और फिल्म ने एडवांस बुकिंग के जरिए 25.96 लाख रुपये की कमाई कर ली थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म को तकरीबन 70 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है। ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि यह फिल्म ओपनिंग डे पर करीब 15 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है।