अगली खबर

उर्वशी रौतेला जुहू में आलीशान बंगले में हुईं शिफ्ट, कीमत 190 करोड़ रुपये
लेखन
दीक्षा शर्मा
Jun 01, 2023
03:45 pm
क्या है खबर?
उर्वशी रौतेला आजकल अपने नए घर को लेकर सुर्खियों में हैं।
वे मुंबई के जुहू में एक 4 मंजिला आलीशान बंगले में शिफ्ट हुई हैं। बंगले में एक बगीचा, निजी जिम और शानदार इंटीरियर है।
ये बंगला फिल्ममेकर यश चोपड़ा के बंगले के पास है।
रिपोर्ट् के मुताबिक, इस बंगले की कीमत 190 करोड़ रुपये है। हालांकि, इस पुष्टि नहीं हुई है कि उर्वशी ने यह बंगला खरीदा है या किराए पर लिया है।
नया घर
जुहू के बंगले में शिफ्ट हुईं उर्वशी
उर्वशी ने पहले लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स में एक घर को चुना था, लेकिन वो उस घर में शिफ्ट नहीं हुईं। इसके बाद उन्होंने इस बंगले को चुना।
जानकारी के मुताबिक, अभिनेत्री को इस घर में रहते हुए तकरीबन 2 से 3 महीने बीत चुके हैं।
बीते दिनों उर्वशी 16 मई से 27 मई तक होने वाले कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए फ्रांस पहुंची थीं, जहां उन्होंने अपने लुक से खूब सुर्खियां बटोरी।