Page Loader
उर्फी जावेद ने ठुकराया 'खतरों के खिलाड़ी 13' का ऑफर, जानिए क्या है वजह
उर्फी जावेद ने ठुकराया 'खतरों के खिलाड़ी 13' का ऑफर (तस्वीर: इंस्टा/@urf7i)

उर्फी जावेद ने ठुकराया 'खतरों के खिलाड़ी 13' का ऑफर, जानिए क्या है वजह

Mar 10, 2023
10:58 am

क्या है खबर?

सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद हमेशा अपने अतरंगी फैशन की वजह से खबरों का हिस्सा बनी रहती हैं। पिछले दिनों से चर्चाएं थीं कि अभिनेत्री रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 13' में नजर आएंगी। हालांकि, अब खबर है कि उर्फी ने यह ऑफर ठुकरा दिया है। ईटाइम्स संग बातचीत के दौरान करीबी सूत्र ने बताया कि उर्फी 'खतरों के खिलाड़ी 13' में नजर नहीं आएंगी। इसके पीछे की वजह भी काफी बड़ी है।

रिपोर्ट

उर्फी जल्द कर सकती हैं आधिकारिक घोषणा

उर्फी पिछले लंबे वक्त से 'खतरों के खिलाड़ी 13' की टीम के साथ बातचीत कर रही थीं। वह इस शो का हिस्सा बनने के लिए काफी उत्साहित भी थी। वहीं पिछले काफी समय से अभिनेत्री किसी अन्य बड़े प्रोजेक्ट को लेकर भी संपर्क में थीं और अब उन्होंने उस ऑफर को स्वीकार कर लिया है। उर्फी जल्द अपने चाहने वालों के बीच इसकी आधिकारिक घोषणा करने वाली हैं। रिपोर्ट्स हैं कि 'खतरों के खिलाड़ी 13' जुलाई में प्रसारित होगा।