उर्फी जावेद 'खतरों के खिलाड़ी 13' में आएंगी नजर
क्या है खबर?
'बिग बॉस 16' खत्म हो चुका है और इसके तुरंत बाद ही अब 'खतरों के खिलाड़ी' के 13वें सीजन की चर्चा शुरू हो गई है।
ऐसे में शो के निर्माता लगातार सितारों से संपर्क कर रहे हैं।
अब खबर है कि उर्फी जावेद 'खतरों के खिलाड़ी 13' में नजर आएंगी।
ईटाइम्स के मुताबिक, उर्फी ने हाल ही में निर्माताओं से मुलाकात की और अब वह जल्द रोहित शेट्टी और अन्य प्रतियोगियों के साथ शो की शूटिंग के लिए उड़ान भरेंगी।
उर्फी
इन शोज में नजर आ चुकी हैं उर्फी
गौरतलब है कि उर्फी हमेशा अपने अजब-गजब फैशन और कपड़ों को लेकर चर्चा में रहती हैं। आज वह सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया सितारों में से एक हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्फी ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो 'बड़े भैया की दुल्हनिया' से की थी।
इसके बाद उन्होंने 'मेरी दुर्गा', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'कसौटी जिंदगी की', 'बेपनाह' और 'पंच बीट सीजन 2' जैसे शोज में काम किया।
वह रियलिटी शो 'स्प्लिट्सविला एक्स-4' का भी हिस्सा रहीं।