जाह्नवी कपूर के खाते में कई बड़ी फिल्में, साउथ में इन 2 फिल्मों से मचाएंगी धमाल
जाह्नवी कपूर ने जब बॉलीवुड में अपना करियर शुरू ही किया था तो अपने अभिनय को लेकर वह आलोचकों के निशाने पर रही थीं, लेकिन उसके बाद उन्होंने धीरे-धीरे खुद पर इतना सुधार किया कि आज वह हर बड़े निर्माता-निर्देशक की पहली पसंद बनी हुई हैं। अब जाह्नवी साउथ के दर्शकों को भी अपना दीवाना बनाने वाली हैं। 6 मार्च को जाह्नवी अपना 27वां जन्मदिन मना रही हैं। आइए उनकी आने वाली फिल्मों पर एक नजर डालते हैं।
'मिस्टर एंड मिसेज माही' और 'उलझ'
राजकुमार राव के साथ 'रूही' में काम करने के बाद एक बार फिर जाह्नवी ने फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' के लिए उनके साथ हाथ मिलाया है। करण जौहर इस फिल्म के निर्माता हैं और शरन शर्मा फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। यह क्रिकेट ड्रामा फिल्म इस साल 19 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। जाह्नवी स्पाई थ्रिलर फिल्म 'उलझ' में भी नजर आने वाली हैं। गुलशन देवैया और रोशन मैथ्यू इस फिल्म में उनके साथ नजर आएंगे।
'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' और डेविड धवन की फिल्म
कुछ ही दिन पहले जाह्नवी की फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का ऐलान हुआ। इसमें 'बवाल' के बाद एक बार फिर जाह्नवी के साथ वरुण धवन को देखा जाएगा। फिल्म 18 अप्रैल, 2025 को रिलीज होगी। जाह्नवी जाने-माने निर्देशक डेविड धवन की अगली कॉमेडी फिल्म में भी दिखेंगी और इसमें भी उनकी जोड़ी वरुण के साथ ही बनी है। डेविड और वरुण ने पहले 'मैं तेरा हीरो' और 'कुली नंबर 1' जैसी फिल्मों में साथ काम किया था।
'देवरा' और 'RC 16'
एक तरफ जहां जाह्नवी बॉलीवुड में धमाका करने वाली हैं, वहीं साउथ में भी वह अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं। सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवरा' से जाह्नवी दक्षिण भारतीय सिनेमा में अपनी शुरुआत करने जा रही हैं। यह फिल्म 2 हिस्सों में रिलीज होगी। उधर सुपरस्टार राम चरण की अगली फिल्म 'RC 16' में भी बतौर लीड हीरोइन उनकी एंट्री हो चुकी है और इसका ऐलान आज ही यानी जाह्नवी के जन्मदिन पर हो गया है।
सूर्या की 'कर्ण' और 'पुष्पा 2'
यह चर्चा भी जारों पर है साउथ के स्टार सूर्या की फिल्म 'कर्ण' में भी जाह्नवी को साइन कर लिया गया है। निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा इस फिल्म में वह द्रौपदी की भूमिका निभाएंगी। इसके लिए जाह्नवी के कई लुक टेस्ट भी हो चुके हैं। तब जाकर उन्हें इस भूमिका के लिए फाइनल किया गया है। अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' से भी जाह्नवी जुड़ी हैं। खबरें हैं कि इसमें उन्हें एक धमाकेदार आइटम नंबर पर थिरकते देखा जाएगा।