'फॉलो कर लो यार' के प्रचार के दौरान उर्फी जावेद की पलकें-भौहें जलीं, सामने आया वीडियो
क्या है खबर?
अभिनेत्री उर्फी जावेद ने इसी साल एकता कपूर की फिल्म 'लव सेक्स और धोखा 2' से बॉलीवुड में कदम रखा है। अब उर्फी OTT की दुनिया में धमाल मचाने को तैयार है।
पिछले कुछ दिनों से वह अपनी पहली वेब सीरीज 'फॉलो कर लो यार' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। आजकल अभिनेत्री इसी सीरीज के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं।
इस बीच उर्फी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वीडियो
उर्फी ने साझा किया वीडियो
उर्फी का यह वीडियो 'फॉलो कर लो यार' के प्रमोशन का है। इसमें वह ताली बजाकर अपनी ड्रेस पर आग लगाती हुई नजर आ रही हैं।
इस दौरान आग की लपटों से उर्फी की भौहें और पलकें जल जाती है। उन्होंने वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'मेरी पलकें और भौहें जल गईं, लेकिन यह इसके लायक था।'
गौरतलब है कि 'फॉलो कर लो यार' का प्रीमियर 23 अगस्त से अमेजन प्राइम वीडियो पर किया जाएगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Uorfi Javed Burns Eyebrows, Lashes@urf7i pic.twitter.com/3Hm2NCVSxJ
— Diksha Sharma (@DikshaS89544134) August 21, 2024