
उर्फी जावेद की सीरीज 'फॉलो कर लो यार' का ट्रेलर जारी, कब और कहां रिलीज होगी?
क्या है खबर?
अभिनेत्री और सोशल मीडिया स्टार उर्फी जावेद अक्सर अपने अतरंगी कपड़ों और अजीबो-गरीब फैशन के चलते चर्चा में रहती हैं।
उन्होंने इसी साल एकता कपूर की फिल्म 'लव सेक्स और धोखा 2' के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा है, वहीं अब उर्फी OTT की दुनिया में धमाल मचाेने को तैयार है।
पिछले कुछ दिनों से वह अपने करियर की पहली वेब सीरीज 'फॉलो कर लो यार' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं, जिसका ट्रेलर अब रिलीज हो गया है।
फॉलो कर लो यार
रिलीज तारीख से भी उठा पर्दा
'फॉलो कर लो यार' के निर्देशन की कमान संदीप कुकरेजा ने संभाली है। फजिला अल्लाना और कामना मेनेजेस इसके निर्माता हैं।
ट्रेलर में उर्फी की मां जाकिया सुल्ताना और उनकी तीनों बहनों (उरुसा, अस्फी, डॉली) की झलक भी दिखी है।
यह सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देगी। इसकी रिलीज तारीख भी सामने आ गई है। 'फॉलो कर लो यार' का प्रीमियर 23 अगस्त से किया जाएगा।
इस सीरीज में मुनव्वर फारूकी और ओरी ने मेहमान भूमिका निभाई है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
On the internet vs off the internet, witness the chaos up close! 💅#FollowKarLoYaarOnPrime, Aug 23@uorfi_ @uruusa06 @AsfiJaved @sahelhabibkhan1 @dollyjaved3130 @ZakiaSultana121 @sameeraslam29 @fazila_sol @SmitalShintre @sandeepkukreja @nowme_datta #MeghanaBadola… pic.twitter.com/aWREwMfGqt
— prime video IN (@PrimeVideoIN) August 16, 2024