
'उदयपुर फाइल्स' की रिलीज पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, हाई कोर्ट को सौंपा मामला
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता विजय राज की फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। यह फिल्म 11 जुलाई, 2025 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन दिल्ली हाई कोर्ट ने 10 जुलाई को फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी थी। फिल्म के निर्माताओं पर आरोप है कि उन्होंने मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को आहत किया है। अब सुप्रीम कोर्ट ने 'उदयपुर फाइल्स' की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है।
मामला
निर्माताओं को हाई कोर्ट के पास जाने के लिए कहा
सुप्रीम कोर्ट ने 25 जुलाई को 'उदयपुर फाइल्स' मामले की सुनवाई करते हुए फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। हालांकि, उच्चतम न्यायालय ने निर्माताओं को एक बार फिर से दिल्ली हाई कोर्ट जाने को कहा है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाई कोर्ट से फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' की रिलीज को मंजूरी देने के केंद्र के फैसले के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई करने को कहा है।
अगली सुनवाई
जानिए कब होगी अगली सुनवाई
गौरतलब है कि सर्वोच्च न्यायालय ने दिल्ली उच्च न्यायालय से 28 जुलाई को इस मामले में सुनवाई करने को कहा है। बता दें कि इससे पहले दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश के बाद गठित केंद्र सरकार की एक समिति ने कन्हैया लाल हत्याकांड पर बनी इस फिल्म में 6 बदलाव अहम सुझाव दिए हैं। समिति ने निर्माता-निर्देशकों से कहा है कि इन बदलावों को रिलीज से पहले अनिवार्य रूप से लागू किया जाए।