'बिग बॉस' में कई प्रतिभागियों को अक्सर कंफेशन रूम में बुलाया जाता है- डोनल बिष्ट
टीवी अभिनेत्री डोनल बिष्ट जब से 'बिग बॉस 15' से बाहर हुई हैं, वह लगातार सुर्खियों में हैं। डोनल ने अपने एविक्शन को गलत बताया है। उन्होंने मेकर्स पर सवाल उठाए हैं। उनका मानना है कि निर्माताओं ने उनके प्रति पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाया है। अभिनेत्री के फैंस ने भी उनके बाहर जाने पर नाराजगी जाहिर की थी। हाल ही में डोनल ने 'बिग बॉस' से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।
इन्हें बुलाया जाता था कंफेशन रूम में
डोनल बिष्ट ने वीजे एंडी को बताया कि करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, जय भानुशाली, सिम्बा नागपाल और अकासा सिंह को अक्सर कंफेशन रूम में बुलाया जाता था। वीजे एंडी ने डोनल से पूछा कि सोशल मीडिया पर #TejRan (तेजस्वी प्रकाश-करण कुंद्रा) ज्यादा दिख रहा है। क्या अंदर मैसेज गया था कि #TejRan ट्रेंड करो? जवाब में डोनल ने कहा, "लगता है कि ऐसा हुआ होगा, क्योंकि करण, तेजस्वी, जय, अकासा, सिंबा को मेरे सामने कंफेशन रूम में बुलाया था।"
कंफेशन रूम में होती हैं सीक्रेट बातें?
डोनल ने बताया कि जब कंफेशन रूम में जाने को लेकर प्रतियोगियों से पूछती थी तो वे कहते थे कि पर्सनल बात है। फिर एंडी ने पूछा कि क्या प्रतियोगियों को बुलाकर सीक्रेट बातें हो रही हैं तो उन्होंने कहा, "एक दिन करण कंफेशन रूम से बाहर आने के बाद काफी सोच में पड़ गए थे। बहुत उदास थे। मैंने पूछा कि क्या हुआ? मुझे नहीं पता क्या है?" डोनल की यह बयानबाली सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
सुनिए डोनल ने क्या कुछ कहा
शो को स्क्रिप्टेड बता रहे यूजर्स
एक्ट्रेस के फैंस मेकर्स को ट्रोल कर रहे हैं। उनका कहना है कि डोनल ने #TejRan और 'बिग बॉस' को एक्सपोज कर दिया है। फैंस ये भी अनुमान लगा रहे हैं कि क्यों इन कंटेस्टेंट्स को 'बिग बॉस' बार-बार कंफेशन रूम में बुलाते होंगे? यूजर्स शो को स्क्रिप्टेड बता रहे हैं। बात करें #TejRan की तो ये हैशटैग इन दिनों ट्विटर और इंस्टा पर खूब ट्रेंड में हैं। शो में तेजस्वी-करण का लव एंगल भी क्रिएट किया जा रहा है।
इससे पहले डोनल ने लगाए थे ये इल्जाम
इससे पहले डोनल ने यह दावा किया था कि विशाल कोटियान और तेजस्वी प्रकाश ने उनको गेम से बाहर करने के लिए साजिश रची है। डोनल ने यह भी कहा कि उनका शो से बाहर जाना मेकर्स का गलत फैसला था। उन्होंने कहा, "मुझे अफसाना खान ने बताया था कि करण कुंद्रा, विशाल कोटियान और तेजस्वी प्रकाश किसी को बाहर करने की योजना बना रहे हैं। मैंने गेम में 100 प्रतिशन दिया। फिर भी मुझे इससे बाहर कर दिया गया।"
जानिए कौन हैं डोनल बिष्ट
टीवी की दुनिया में आने से पहले डोनल एक पत्रकार रह चुकी हैं। उन्होंने DD नेशनल में एक एंकर के तौर पर भी काम किया। डोनल ने म्यूजिकल शो 'चित्रहार' से एंकर के रूप में करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने शो 'कलश- एक विश्वास' के साथ छोटे पर्दे पर एंट्री की। डोनल को असल पहचान शो 'एक दीवाना था' से मिली थी। इस शो में पहली बार उन्हें एक लीड अभिनेत्री के तौर पर कास्ट किया गया था।