'बिग बॉस 15' के घर से बेघर हुईं डोनल बिष्ट और विधि पांड्या
'बिग बॉस 15' में पहले हफ्ते से ही लगातार धमाके हो रहे हैं। बीते दिन यानी 19 अक्टूबर को शो से डोनल बिष्ट और विधि पांड्या बाहर हो गईं। घर पर अपने ही दोस्तों द्वारा उनके खिलाफ किए गए वोट के आधार पर दोनों को 'बिग बॉस 15' से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। दूसरी तरफ निशांत भट्ट को घर के आठ सदस्यों को नॉमिनेट करने का टास्क भी दिया गया। आइए जानते हैं और क्या जानकारी मिली है।
फराह खान की रैंकिंग के हिसाब से हुई वोटिंग
सबसे पहले प्रतीक सहजपाल ने विधि और डोनल का नाम लिया, क्योंकि उन्हें इन दोनों का खेल में कम योगदान लगा। इतना ही नहीं प्रतीक ने जंगलवासियों को यह भी बताया कि उन्होंने शो में फराह खान ने जो रैंकिंग दी थी, उस हिसाब से यह वोटिंग की है। घर के बाकी बचे प्रतियोगियों ने भी डोनल और विधि का नाम लिया। आखिरकार आपसी सहमति से हुए इस फैसले के चलते डोनल और विधि को घर से बाहर जाना पड़ा।
निशांत भट्ट ने आठ प्रतियोगियों को किया नॉमिनेट
डोनल और विधि के एविक्शन के बाद 'बिग बॉस' ने घर के मौजूदा कप्तान निशांत भट्ट को आठ प्रतियोगियों को नॉमिनेट करने का टास्क दिया। निशांत ने ईशान सहगल, मायशा अय्यर, उमर रियाज, सिम्बा, अफसाना, शमिता, करण कुंद्रा और विशाल कोटियन को घर से बाहर होने के लिए नॉमिनेट किया। फिर उमर और ईशान की निशांत संग झड़प हो गई कि उन्होंने प्रतीक और का नाम क्यों नहीं लिया, जबकि वह अक्सर 'बिग बॉस' के नियमों का उल्लंघन करते हैं।
सबसे पहले साहिल श्रॉफ हुए थे घर से बाहर
मशहूर मॉडल साहिल श्रॉफ शो से पहले ही हफ्ते में बाहर होने वाले पहले प्रतियोगी थे। दरअसल, पूरे हफ्ते में 'बिग बॉस' के घर में उनकी मौजूदगी कुछ खास नजर नहीं आई थी। उन्हें घर से बेघर करने का फैसला जनता ने लिया था। साहिल ने कहा था, "मुझे शो में खुद को साबित करने के लिए ज्यादा वक्त नहीं मिला, लेकिन जितना भी समय मुझे वहां रहने के लिए मिला, वो मैं बिल्कुल ईमानदारी के साथ खेला।"
छोटे पर्दे का लोकप्रिय शो है 'बिग बॉस'
'बिग बॉस' का प्रसारण कलर्स चैनल पर होता है। यह लोकप्रिय शो अमेरिकी टीवी रियलिटी शो 'बिग ब्रदर' प्रारूप का अनुसरण करता है। घर के मालिक को 'बिग बॉस' के नाम से जाना जाता है, जिनकी घर में उपस्थिति उनकी आवाज से है। 'बिग बॉस' की सफलता अब 15वें सीजन में कदम रख चुकी है। बता दें कि रुबीना दिलैक शो के पिछले सीजन की विजेता थीं। 'बिग बॉस' का पहला सीजन 2006 में आया था।