Page Loader
'खतरों के खिलाड़ी 13' में नजर आएंगे अर्जित तनेजा, बोले- सपना सच हो गया 
'खतरों के खिलाड़ी 13' में नजर आएंगे 'कुमकुम भाग्य' अभिनेता अर्जित तनेजा (तस्वीर: इंस्टा/@arjitaneja)

'खतरों के खिलाड़ी 13' में नजर आएंगे अर्जित तनेजा, बोले- सपना सच हो गया 

Apr 25, 2023
11:52 am

क्या है खबर?

रोहित शेट्टी का स्‍टंट बेस्‍ड रियलिटी शो 'खतरों के ख‍िलाड़ी 13' (KKK13) पिछले कुछ वक्त से लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। एक के बाद एक टीवी जगत के मशहूर सितारों ने 'खतरों के खिलाड़ी 13' में अपनी भागीदारी की पुष्टि की है। अब खबर है कि 'कुमकुम भाग्य' अभिनेता अर्जित तनेजा भी 'खतरों के खिलाड़ी 13' से जुड़ चुके हैं। बता दें, यह शो जुलाई में कलर्स टीवी और OTT प्लेटफॉर्म वूट पर प्रसारित हो सकता है।

बयान

डर का सामना करने के लिए तैयार हूं- अर्जित तनेजा

अरिजीत 'बिग बॉस 16' फेम शिव ठाकरे, अर्चना गौतम, अंजुम फकीह और अन्य सेलेब्स के साथ चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हैं। बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक, अर्जित ने कहा, "खतरों के खिलाड़ी 13 में एक प्रतियोगी होने के नाते मेरे लिए एक सपने के सच होने का क्षण है। मैं अपने डर का सामना करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।" गौरतलब है कि अर्जित को पिछली बार 'बन्नी चाउ होम डिलीवरी' टीवी शो में देखा गया था।