अगली खबर

अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की मां ने शीजान खान पर लगाया ड्रग्स लेने का आरोप
लेखन
चंद्रशेखर कुमार
Dec 29, 2022
07:44 pm
क्या है खबर?
टीवी अभिनेत्री तुनिषा शर्मा के आत्महत्या मामले में उनके को-स्टार शीजान खान को पुलिस ने शिकंजे में लिया था।
अभिनेत्री की मां वनिता शर्मा ने शीजान पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था।
अब इस मामले में तुनिषा की मां ने शीजान पर नया आरोप मढ़ा है। उन्होंने कहा है कि शीजान ड्रग्स लेता था।
बता दें कि तुनिषा ने सीरियल 'अलीबाबा' के सेट पर फांसी लगा ली थी।
बयान
तुनिषा की मां बोलीं- शीजान ड्रग्स लेता था
ANI से बातचीत करते हुए वनिता ने कहा, "शीजान ड्रग्स लेता था।"
हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि शीजन कब से ड्रग्स ले रहे थे।
इससे पहले तुनिषा के चाचा ने बताया था कि शीजान से मिलने के बाद अभिनेत्री का व्यवहार बदल गया था। उन्होंने कहा था कि तुनिषा हिजाब पहनने लगी थीं।
वालिव पुलिस ने हाल में तुनिषा की मां वनिता, चाचा पवन शर्मा और ड्राइवर को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया था।