
तुनिषा आत्महत्या मामला: शीजान खान की जमानत याचिका पर 11 जनवरी तक फिर टली सुनवाई
क्या है खबर?
टीवी अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की आत्महत्या मामले में उनके सह-कलाकार और एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
अब इस मामले में शीजान की जमानत याचिका को वसई कोर्ट ने 11 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दिया है।
शीजान के वकील ने अदालत के सामने अपना पक्ष रखा, लेकिन तुनिषा के वकील और सरकारी पक्ष ने समय मांगा है।
अब इस मामले में शीजान को 11 जनवरी तक जेल में ही रहना होगा।
तुनिषा
तुनिषा ने 24 दिसंबर को की थी खुदकुशी
तुनिषा की आत्महत्या के बाद उनकी मां ने शीजान पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। हालांकि, उनकी मां और बहनों ने सभी आरोपों को खारिज किया था।
दरअसल, 24 दिसंबर को तुनिषा ने अपने सीरियल 'अली बाबा-दास्तान-ए-काबुल' के सेट पर आत्महत्या कर ली थी।
मुंबई के ACP चंद्रकांत जाधव ने बताया कि मौत से 15 दिन पहले तुनिषा-शीजान का ब्रेकअप हुआ था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में पुलिस ने शीजान की कथित 'सीक्रेट गर्लफ्रेंड' का बयान दर्ज किया है।