सलमान के शो 'बिग बॉस 15' में नजर आएंगी 'तुझसे है राब्ता' फेम रीम शेख
टीवी का चर्चित शो बिग बॉस मशहूर हस्तियों के अलग-अलग किस्सों के लिए जाना जाता है। इस बार 'बिग बॉस 15' का डिजिटल संस्करण स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म वूट पर शुरू हो चुका है। OTT पर शो को फिल्ममेकर करण जौहर होस्ट कर रहे हैं। OTT पर प्रसारित होने के बाद शो को टीवी पर सलमान खान होस्ट करेंगे। अब जानकारी सामने आ रही है कि सलमान के शो 'बिग बॉस 15' में 'तुझसे है राब्ता' फेम अभिनेत्री रीम शेख नजर आएंगी।
रीम का यह पहला टीवी रियलिटी शो होगा
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि टीवी अभिनेत्री रीम सलमान के शो 'बिग बॉस 15' में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा सकती हैं। रीम को टीवी जगत का लोकप्रिय अभिनेत्री माना जाता है। 'ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा 2', 'चक्रवर्ती अशोक सम्राट', 'तू आशिकी' और 'तुझसे है राब्ता' जैसे शो में उन्होंने काम किया है। बताया जा रहा है कि यह रीम का पहला टीवी रियलिटी शो होगा, जिसमें वह बतौर प्रतिभागी शामिल होंगी।
लंबे समय से रीम से बातचीत में जुटे थे मेकर्स
सूत्र ने कहा, "शो में भाग लेने के लिए मेकर्स लंबे समय से रीम से बातचीत कर रहे थे। हालांकि, उन्होंने शो में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी क्योंकि वह अपने शो 'तुझसे है राब्ता' में व्यस्त थीं। अब जब उनका यह शो जुलाई में बंद हो गया है, तो रीम ने अपने मन में एक प्रतियोगी के तौर पर 'बिग बॉस 15' में भाग लेने का मन बना लिया है।" रीम ने फिलहाल इस खबर की पुष्टि नहीं की है।
हाल में जारी हुआ था 'बिग बॉस 15' का प्रोमो
हाल में कलर्स ने 'बिग बॉस 15' का प्रोमो जारी किया था। प्रोमो में सलमान जंगल में नजर आए थे। इसमें सदाबहार अभिनेत्री रेखा की झलक भी देखने को मिली थी। 'बिग बॉस 15 OTT' का प्रसारण 8 अगस्त से वूट पर शुरू हो चुका है। शो को पहले वूट पर 6 हफ्ते के लिए प्रसारित किया जाएगा। इसके बाद इसे कलर्स टीवी पर लॉन्च किया जाएगा। सलमान शो को होस्ट तब करेंगे, जब इसका प्रसारण टीवी पर शुरू होगा।
2006 में आया था 'बिग बॉस' का पहला सीजन
बिग बॉस का प्रसारण कलर्स चैनल पर होता है। यह लोकप्रिय शो अमेरिकी टीवी रियलिटी शो 'बिग ब्रदर' के प्रारूप का अनुसरण करता है। घर के मालिक को 'बिग बॉस' के नाम से जाना जाता है, जिनकी घर में उपस्थिति उनकी आवाज से है। 'बिग बॉस' की सफलता अब 15वें सीजन में कदम रख चुकी है। बता दें कि रुबीना दिलैक शो के पिछले सीजन की विजेता थीं। 'बिग बॉस' का पहला सीजन 2006 में आया था।