Page Loader
'बिग बॉस 15' को OTT प्लेटफॉर्म पर होस्ट करेंगे करण जौहर- रिपोर्ट
'बिग बॉस 15' को OTT पर होस्ट करेंगे करण जौहर

'बिग बॉस 15' को OTT प्लेटफॉर्म पर होस्ट करेंगे करण जौहर- रिपोर्ट

Jul 24, 2021
02:15 pm

क्या है खबर?

बिग बॉस टीवी का लोकप्रिय शो माना जाता है। बिग बॉस के चौदहवें सीजन के खत्म होने के बाद से प्रशंसक आगामी सीजन की प्रतीक्षा में हैं। हाल में खबर सामने आई थी कि इस बार 'बिग बॉस 15' के OTT वर्जन को सलमान खान होस्ट नहीं करेंगे। शो को OTT पर होस्ट करने के लिए कई हस्तियों के नाम सुर्खियों में थे। अब खबर है कि 'बिग बॉस 15' को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फिल्म निर्माता करण जौहर होस्ट करेंगे।

जानकारी

वूट पर 8 अगस्त से शुरू होगा शो

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 'बिग बॉस 15' के डिजिटल वर्जन को करण होस्ट करेंगे। शो को होस्ट करने के लिए सिद्धार्थ शुक्ला, फराह खान और रोहित शेट्टी जैसी हस्तियों के नाम चर्चा में थे। इस शो का प्रसारण स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म वूट पर 8 अगस्त से शुरू हो जाएगा। करण शो में सलमान को रिप्लेस करेंगे। 'कॉफी विद करण' के कई सीजन को होस्ट करने के बाद करण इस बार नई भूमिका में दिखेंगे।

बयान

यह मेरी मां का सपना सच होने जैसा है- करण

करण ने 'बिग बॉस 15' को OTT पर होस्ट करने को लेकर कहा, "मैं और मेरी मां बिग बॉस के बहुत बड़े प्रशंसक हैं और इसे एक दिन के लिए भी मिस नहीं करेंगे। एक दर्शक के रूप में यह शो मेरे लिए बेहद मनोरंजक है। दशकों से मैंने शो की मेजबानी का आनंद लिया है और अब बिग बॉस के साथ यह करूंगा।" उन्होंने आगे कहा कि यह उनकी मां का सपना सच होने जैसा है।

सूचना

शो को होस्ट करने के लिए उत्साहित हैं करण

करण ने दावा किया है कि बिग बॉस का OTT संस्करण बहुत अधिक सनसनीखेज और नाटकीय होने वाला है। उन्होंने कहा कि उन्हें आशा है कि वह दर्शकों और अपने दोस्तों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। एक सूत्र ने कहा, "करण बिग बॉस के प्रारूप का आनंद लेते हैं। इस बार का डिजिटल संस्करण युवा दर्शकों को आकर्षित करेगा। करण शो को होस्ट करने के लिए काफी उत्साहित हैं।" उन्होंने डेटिंग शो 'व्हाट द लव' को भी होस्ट किया था।

जानकारी

हाल में जारी हुआ था शो का पहला ट्रेलर

पिछले कुछ सालों से बिग बॉस का चेहरा रहे सलमान ने कुछ दिन पहले इस शो के डिजिटल वर्जन का पहला ट्रेलर लॉन्च किया था। इसमें उन्होंने कहा था, "बिग बॉस का यह सीजन टेलीविजन से 6 सप्ताह पहले OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगा। टीवी पर मैं होस्ट करूंगा कलर्स चैनल पर।" वूट पर 6 सप्ताह तक प्रसारण होने के बाद कुछ चुनिंदा प्रतिभागियों के साथ यह शो टीवी पर प्रसारित होगा।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए शो का पहला ट्रेलर

पहला सीजन

2006 में आया था 'बिग बॉस' का पहला सीजन

बिग बॉस का प्रसारण कलर्स चैनल पर होता है। यह लोकप्रिय शो अमेरिकी टीवी रियलिटी शो 'बिग ब्रदर' प्रारूप का अनुसरण करता है। घर के मालिक को 'बिग बॉस' के नाम से जाना जाता है, जिनकी घर में उपस्थिति उनकी आवाज से है। 'बिग बॉस' की सफलता अब 15वें सीजन में कदम रख चुकी है। बता दें कि रुबीना दिलैक शो के पिछले सीजन की विजेता थीं। 'बिग बॉस' का पहला सीजन 2006 में आया था।