'बिग बॉस 15' के OTT संस्करण का हिस्सा बन सकती हैं अभिनेत्री निया शर्मा
क्या है खबर?
टीवी का मशहूर शो बिग बॉस अपने विवादों और मशहूर हस्तियों के अलग-अलग किस्सों के लिए जाना जाता है। इस शो में प्यार और तकरार अक्सर देखने को मिलती है।
यही कारण है कि यह शो प्रशंसकों को लुभाता रहा है। 'बिग बॉस 15' का डिजिटल संस्करण स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म वूट पर शुरू हो चुका है।
अब जानकारी सामने आ रही है कि टीवी अभिनेत्री निया शर्मा 'बिग बॉस 15' के OTT संस्करण का हिस्सा बन सकती हैं।
रिपोर्ट
शो में भाग लेने के लिए निया ने भरी हामी
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शो के मेकर्स ने अभिनेत्री निया को अप्रोच किया है। खबरों की मानें तो निया ने इस शो में भाग लेने के लिए अपनी हामी भर दी है।
बताया गया है कि मेकर्स ने निया को 'बिग बॉस 14' के लिए भी संपर्क किया था। हालांकि, उस वक्त निया ने यह ऑफर स्वीकार नहीं किया था।
इस बार शो की टीम उनकी स्वीकृति लेने में कामयाब रही है।
कामकाज
इन टीवी शोज में काम कर चुकी हैं निया
इस संबंध में निर्माताओं और निया की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। निया अपने बेबाक और बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं।
यही वजह है कि मेकर्स उनके ग्लैमरस अंदाज को भुनाना चाहते हैं। वह सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
वह कई टीवी शो में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने 'जमाई राजा', 'इश्क में मरजावां' और 'नागिन' जैसे लोकप्रिय टीवी शोज में काम किया है।
वाइल्ड कार्ड एंट्री
वाइल्ड कार्ड एंट्री से शामिल होंगी निया- रिपोर्ट
जब से होस्ट करण जौहर ने घोषणा की थी कि 'बिग बॉस 15 OTT' में वाइल्ड कार्ड एंट्री होगी, तभी से दर्शकों में उत्सुकता बढ़ गई है। अब निया वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए शो का हिस्सा बन सकती हैं।
उर्फी जावेद, करण नाथ, रिधिमा पंडित और जीशान खान के बाहर होने के बाद अब शमिता शेट्टी, अक्षरा सिंह, नेहा भसीन, राकेश बापट, दिव्या अग्रवाल, प्रतीक सहजपाल, निशांत भट्ट, मुस्कान जट्टाना और मिलिंद गाबा के बीच मुकाबला है।
पहला सीजन
2006 में आया था 'बिग बॉस' का पहला सीजन
'बिग बॉस 15' का प्रसारण 8 अगस्त से OTT प्लेटफॉर्म वूट पर शुरू हो चुका है। 'बिग बॉस 15' को पहले वूट पर 6 हफ्ते के लिए प्रसारित किया जाएगा।
इसके बाद इसे कलर्स टीवी पर लॉन्च किया जाएगा। सलमान खान शो को होस्ट तब करेंगे, जब इसका प्रसारण टीवी पर शुरू हो जाएगा।
टीवी अभिनेत्री रुबीना दिलैक शो के पिछले सीजन की विजेता बनकर उभरी थीं। 'बिग बॉस' का पहला सीजन 2006 में आया था।