Page Loader
तृप्ति डिमरी के करियर में OTT का बड़ा योगदान, बोलीं- 'एनिमल' से पहले इसने दिलाई पहचान 
तृप्ति डिमरी 'एनिमल' और OTT को लेकर की बात

तृप्ति डिमरी के करियर में OTT का बड़ा योगदान, बोलीं- 'एनिमल' से पहले इसने दिलाई पहचान 

लेखन मेघा
Jan 30, 2024
05:16 pm

क्या है खबर?

तृप्ति डिमरी बीते साल आई फिल्म 'एनिमल' की रिलीज के बाद से ही लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। प्रशंसक अभिनेत्री को 'नेशनल क्रश' कहकर बुलाने लगे तो अभिनेत्री भी इतना प्यार पाकर काफी खुश हैं। हालांकि, तृप्ति यह नहीं भूलना चाहती कि उन्होंने OTT पर शानदार फिल्में करने के बाद ही यह मुकाम हासिल किया है। उनका कहना है 'एनिमल' से पहले उन्हें OTT की बदौलत ही जनता का प्यार और ये पहचान मिली है।

बयान

क्या कहना है तृप्ति का?

हिंदुस्तान टाइम्स से तृप्ति ने OTT से मिली पहचान के बारे में बात की और कहा कि उनके करियर में इसका बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा, "एनिमल की रिलीज से पहले मुझे सारी पहचान और प्यार OTT से ही मिला है। इतने सारे लोगों ने मुझे OTT पर देखा और पसंद किया, जिससे मुझे कई अच्छे अवसर मिले।" अभिनेत्री का कहना है कि शुरुआती दिनों में जब वह लोगों से मिलती तो कोई उन्हें काम नहीं देता था।

अवसर

"OTT पर मिल रहे काम के पर्याप्त अवसर"

तृप्ति ने कहा, "जब मैंने शुरुआत की थी तो बहुत कम प्रोजेक्ट्स बन रहे थे। मैं लोगों से मिलती तो वे काम न होने की बात कहते। लोग एक मौका पाने के लिए 6 महीने इंतजार करते थे, लेकिन अब काम के बहुत सारे अवसर हैं।" अभिनेत्री कहती हैं कि अब वह किसी से मिलती हैं तो वो OTT पर कुछ न कुछ कर रहा होता है। अब अभिनेताओं के पास पर्याप्त काम है। 5 साल पहले ऐसा नहीं था।

काम

अच्छे काम की तलाश में हैं तृप्ति

तृप्ति का कहना है कि वह अपने करियर में अब संतुलन बनाकर रखना चाहती हैं और साथ ही OTT पर भी काम जारी रखेंगी। उन्होंने कहा, "मैं केवल वही काम करूंगी जो चुनौतीपूर्ण हो, मैं यह नहीं सोचूंगी कि यह OTT प्लेटफॉर्म पर जाएगा या नहीं। मैं सिर्फ अच्छा किरदार निभाना चाहती हूं, यही मेरा उद्देश्य है।" अभिनेत्री का कहना है कि OTT के दर्शक अलग होते हैं और वह हर शहर के लोगों तक अपनी पहुंच बनाना चाहती हैं।

फिल्म

'आशिकी 3' को लेकर कही ये बात

हाल ही में जूम से बातचीत में कार्तिक आर्यन ने कहा कि था कि वह फिल्म 'आशिकी 3' को लेकर काफी उत्सुक हैं। अभिनेता से जब पूछा गया कि क्या फिल्म में उनके साथ तृप्ति दिखेंगी तो उन्होंने कहा, "मैंने तृप्ति को एनिमल और बुलबुल में देखा है। हमारी जोड़ी अच्छी लगेगी, लेकिन ये फैसला अनुराग बसु पर छोड़ देना चाहिए।" इस पर तृप्ति कहती हैं, "मैं बस उम्मीद कर सकती हूं। कौन ऐसी फिल्म का हिस्सा नहीं बनना चाहेगा।"

आगामी फिल्में

इन फिल्मों में नजर आएंगी तृप्ति

तृप्ति अब करण जौहर की फिल्म 'मेरे महबूब मेरे सनम' में विक्की कौशल के साथ नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का निर्देशन आनंद तिवारी कर रहे हैं और यह इस साल दर्शकों के बीच आएगी। इस फिल्म में फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा भी शामिल हैं। इसके अलावा वह संदीप रेड्डी वांगा की 'एनिमल' के अगले भाग 'एनिमल पार्क' का भी हिस्सा हैं। इसमें रणबीर की दोहरी भूमिका होगी तो बॉबी देओल भी वापसी कर सकते हैं।

पोल

'एनिमल' में आपको तृप्ति डिमरी की जोड़ी रणबीर कपूर के साथ कैसी लगी?