Page Loader
तृप्ति डिमरी नहीं भाग रही थीं स्टारडम के पीछे, 'एनिमल' की सफलता पर कही ये बात
अभिनय पर बोलीं तृप्ति डिमरी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@tripti_dimri)

तृप्ति डिमरी नहीं भाग रही थीं स्टारडम के पीछे, 'एनिमल' की सफलता पर कही ये बात

Dec 16, 2023
07:04 pm

क्या है खबर?

रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' जब से रिलीज हुई है, तब से चर्चा में है। फिल्म में रणबीर के एक्शन के अलावा, तृप्ति डिमरी की उपस्थिति ने सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी। तृप्ति यूं तो कई फिल्मों में शानदार अभिनय कर चुकी हैं, लेकिन 'एनिमल' से रातों-रात उनकी लोकप्रियता कई गुना बढ़ गई। इस फिल्म के बाद वह लगातार खबरों में हैं। अब एक बातचीत में उन्होंने बताया कि उनकी जिंदगी में अभिनय के क्या मायने हैं।

सफलता

सफलता पाने की कोई योजना नहीं थी- तृप्ति

न्यूज 18 से बातचीत में तृप्ति ने कहा कि 'एनिमल' की सफलता से वह काफी खुश हैं। उन्होंने कहा, "मैं बस 'एनिमल' करना चाहती थी, क्योंकि यह किरदार रोचक था। इस तरह की सफलता पाने की कोई योजना नहीं थी। ये बस हो गया। इसके लिए मैं खुद को खुशकिस्मत और कृतज्ञ मानती हूं। मैं स्टारडम की तलाश नहीं कर रही थी।" 'एनिमल' में तृप्ति और रणबीर के इंटिमेट सीन ने खूब सुर्खियां बटोरीं।

अभिनय

'एनिमल' की सफलता पर यह बोलीं तृप्ति

तृप्ति भले ही 'एनिमल' की सफलता से खुश हैं, लेकिन वह इस सफलता को सिर पर नहीं चढ़ने देना चाहती हैं। वह इस बात से ज्यादा खुश हैं कि 'एनिमल' की चर्चा के कारण अब लोग उनकी पिछली फिल्मों पर भी ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने कहा, "अभिनय मेरी जिंदगी का हिस्सा है, मेरी जिंदगी नहीं है। मेरे परिवार हैं, मेरे दोस्त हैं, मैं हूं, इसके बाद अभिनय आता है। मैं इन सबमें सामंजस्य बैठाकर रखना चाहती हूं।"

अफसोस

पीछे मुड़कर अफसोस नहीं करना चाहतीं अभिनेत्री

तृप्ति ने आगे कहा, "कुछ सालों के बाद मैं पीछे मुड़कर अफसोस नहीं करना चाहती हूं कि मैं अपनी सबसे अच्छी दोस्त की शादी में शामिल नहीं हो सकी या अपने भाई के ग्रैजुएशन का समारोह नहीं देखा। किसी चीज का पीछा करते-करते जिंदगी में पीछे रह जाने का कोई मतलब है क्या? इनका तालमेल मुश्किल हो जाता है, क्योंकि अलग-अलग समय पर आपको अलग-अलग चीजों को तवज्जों देनी होती है। इसके लिए आपको हमेशा सजग रहना होगा।"

फिल्में 

इन फिल्मों में दिखीं तृप्ति

तृप्ति ने 2017 में 'पोस्टर बॉयज' से बॉलीवुड में कदम रखा था। 2018 में वह रोमांटिक ड्रामा 'लैला मजनू' में नजर आई थीं। इस फिल्म में वह लैला के किरदार में दिखी थीं। साजिद अली की इस फिल्म में उनकी जोड़ी अविनाश तिवारी के साथ बनी थी। इसके बाद वह नेटफ्लिक्स की 'बुलबुल' में नजर आईं, जिसे समीक्षकों ने खूब सराहा था। बाबिल के साथ आई उनकी फिल्म 'कला' में भी उनकी अदाकारी की तारीफ हुई थी।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

तृप्ति करण जौहर की फिल्म 'मेरे महबूब मेरे सनम' में विक्की कौशल के साथ नजर आएंगी। आनंद तिवारी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख भी नजर आएंगी। यह रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जो अगले साल रिलीज होगी।