रणबीर कपूर संग इंटिमेट सीन फिल्माते वक्त कैसा था सेट पर माहौल, तृप्ति डिमरी ने बताया
रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' साल के आखिर में हर तरफ चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म से तृप्ति डिमरी को नई पहचान मिली है। अपनी छोटी सी भूमिका से उन्हें इतनी लोकप्रियता मिली कि वह सोशल मीडिया पर छाई गईं। उनके फॉलोअर्स की संख्या रातों-रात कई गुना बढ़ गई। फिल्म में तृप्ति और रणबीर का इंटिमेट सीन चर्चा में रहा। अब तृप्ति ने बताया है कि इसे फिल्माते वक्त सेट पर कैसा माहौल था।
तृप्ति की सहजता का रखा गया पूरा ध्यान
न्यूज 18 से बातचीत में तृप्ति ने बताया कि 'एनिमल' के इन दृश्यों को फिल्माते हुए कैसे उनकी सहजता का ध्यान रखा गया। उन्होंने कहा, "जब आप अपने को-स्टार पर भरोसा कर सकते हैं, तो आपको बहुत मदद मिलती है। ऐसे दृश्यों की शूटिंग के दौरान आपका सहज होना बहुत जरूरी है। संदीप सर (संदीप रेड्डी वांगा) और रणबीर ने मुझसे कहा था कि जब भी मुझे असहज लगे, मैं बता सकती हूं।"
बिना इंटिमेसी कोर्डिनेटर के हुई शूटिंग
तृप्ति ने कहा कि उन्हें कुछ भी अजीब नहीं लगा, क्योंकि इस दृश्य को भी अन्य सामान्य दृश्यों की तरह ही माना जा रहा था। सेट पर इसे लेकर हौवा नहीं बनाया गया। इसे भी उसी तरह शूट किया गया जैसे अन्य दृश्यों को। तृप्ति ने इसे बिना इंटिमेसी कोर्डिनेटर के शूट किया था। इस पर उन्होंने कहा, "जब तक आप अपने सह-कलाकार और निर्देशक के साथ सहज हैं तो इसकी जरूरत नहीं पड़ती।"
न्यूजबाइट्स प्लस
इंटिमेसी कोऑर्डिनेटर के काम को आसान भाषा में समझे तो उन्हें किसी भी फिल्म में यह सुनिश्चित करना होता है कि इंटिमेट सीन की शूटिंग के दौरान कलाकारों को असहज महसूस न हो। इसके अलावा सीन को सही तरीके से कोरियोग्राफ करना उनका काम है।
अभिनेत्री को किरदार से नहीं थी खास उम्मीद
फिल्म रिलीज होने के बाद उनका किरदार हर तरफ छा गया। प्रशंसक और पापराजी भी उन्हें 'भाभी 2' कहने लगे। तृप्ति ने उम्मीद नहीं कि थी कि जोया के किरदार को इतना पसंद किया जाएगा। उन्हें लगा था कि यह छोटा सा किरदार है, जो आकर चला जाएगा। इतना प्यार मिलना तो दूर, उन्हें इसकी भी उम्मीद नहीं थी कि इसे पहचाना जाएगा। उन्होंने कहा कि उन्हें पता था कि फिल्म चलेगी, लेकिन इस किरदार से उन्हें उम्मीद नहीं थी।
पहली बार एक्शन अवतार में नजर आए रणबीर
सिर्फ तृप्ति ही नहीं, बॉबी देओल ने भी फिल्म में अपनी छोटी सी भूमिका में सुर्खियां बटोरी हैं। फिल्म में उन्होंने विलेन अबरार की भूमिका निभाई है। बाप-बेटे के रिश्ते पर केंद्रित इस फिल्म में अनिल कपूर भी मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। फिल्म में रणबीर के साथ रश्मिका मंदाना की जोड़ी ने सबको आकर्षित किया। फिल्म अपने एक्शन, हिंसा और संगीत की वजह से चर्चा में है। रणबीर पहली बार इस तरह का एक्शन करने दिखाई दिए हैं।