
अल्लू अर्जुन की 'अला वैकुंठपुरमलो' के हिन्दी संस्करण का ट्रेलर जारी
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा ही नहीं, बल्कि 'पुष्पा: द राइज' की सफलता ने अल्लू अर्जुन को हिन्दी पट्टी में भी लोकप्रिय चेहरा बना दिया है। यह फिल्म 17 दिसंबर को थिएटर में रिलीज हुई थी।
हाल में खबर आई थी कि अल्लू की एक और सुपरहिट तेलुगु फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' का हिन्दी संस्करण टीवी पर आएगा। अब मेकर्स ने इस फिल्म का हिन्दी ट्रेलर रिलीज कर दिया है।
अल्लू एक बार फिर भरपूर एक्शन में दिखे हैं।
रिलीज डेट
ढिंचक टीवी चैनल पर 13 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म
गोल्डमाइन टेलीफिल्म्स ने सोशल मीडिया इस फिल्म का हिन्दी ट्रेलर शेयर किया है।
गोल्डमाइन टेलीफिल्म्स ने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' का ट्रेलर जारी। अब यह फिल्म इस वैलेंटाइन वीक में 13 फरवरी को आ रही है केवल 'ढिंचक' टीवी पर, जोकि गोल्डमाइन का एक वेंचर है।'
इससे पहले कहा गया था कि फिल्म 6 फरवरी को ढिंचक टीवी चैनल पर रिलीज होगी। उम्मीद है कि फिल्म को वैलेंटाइन वीक में अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा।
ट्विटर पोस्ट
गोल्डमाइन टेलीफिल्म्स ने शेयर किया ट्रेलर
#AlaVaikunthapurramuloo Trailer https://t.co/kIa4k6dB0Y
— Goldmines Telefilms (@GTelefilms) February 1, 2022
Now Coming On 13th Feb This Valentine Week Only On #Dhinchaak, A Goldmines Venture@alluarjun @hegdepooja #Tabu @iamSushanthA #NivethaPethuraj #MuraliSharma @pnavdeep26 @Mee_Sunil @GTelefilms pic.twitter.com/qDgJq8W5A9
ट्रेलर
जानिए कैसा है फिल्म का ट्रेलर
ट्रेलर में अल्लू का अलग ही स्वैग देखने को मिला है। इसमें वह कहते हुए दिखे कि उनके द्वारा जो भी किया जाता है, वो हिट हो जाता है।
आम इंसान की तरह रोजमर्रा की जिंदगी में उन्हें संघर्ष करते हुए दिखाया गया है। फिल्म में उनके अपोजिट भूमिका में पूजा हेगड़े दिखी हैं। स्क्रीन पर दोनों की केमिस्ट्री कमाल की लग रही है।
अल्लू पूजा के साथ थिरकते हुए दिखे। अभिनेत्री तब्बू के साथ भी उनकी इमोशनल बॉन्डिंग दिखी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (रिव्यू)
ट्रेलर को इस तरह से काटा गया है कि फिल्म की कहानी के बारे में खास जानकारी नहीं मिलती है। हालांकि इसमें प्यार, इमोशन और एक्शन सबकुछ देखने को मिला। अल्लू और पूजा की जोड़ी ने अपने अभिनय से रिझाने की कोशिश की है।
फिल्म
2020 में सिनेमाघरों में आई थी 'अला वैकुंठपुरमलो'
अल्लू की यह फिल्म 2020 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों का इतना प्यार मिला कि रिलीज होते ही यह ब्लॉकबस्टर बन गई।
यह 2020 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी। वर्तमान में इस फिल्म का प्रसारण स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर नेटफ्लिक्स पर हो रहा है।
फिल्म में पूजा के अलावा समुथिरकानी मुख्य भूमिकाओं में हैं। तब्बू, जयराम, सुशांत, निवेथा पेथुराज, नवदीप और राहुल रामकृष्ण भी फिल्म में दिखे हैं।
कहानी
'अला वैकुंठपुरमलो' की कहानी है मजेदार
त्रिविक्रम श्रीनिवास के निर्देशन में बनी एक्शन ड्रामा फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' ने रिलीज होकर बड़ा धमाका किया था।
फिल्म की कहानी अल्लू के किरदार बंटू के इर्दगिर्द घूमती है, जो लगातार अपने पिता द्वारा तिरस्कृत होते हुए बड़ा होता है और अपने असली माता-पिता की खोज में लगा रहता है।
अंत में बंटू को पता चल जाता है कि उसके असली पिता एक बहुत बड़े व्यापारी हैं, जो वैकुंठपुरमलो नाम के एक आलीशान घर में रह रहे होते हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
'अला वैकुंठपुरमलो' की हिन्दी रीमेक पर भी काम चल रहा है। इस फिल्म की हिन्दी रीमेक का शीर्षक 'शहजादा' रखा गया है। कार्तिक आर्यन इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाएंगे।