अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा' ने भारत में कमाए 300 करोड़ रुपये
अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा: द राइज' आए दिन कमाई का नया रिकॉर्ड बना रही है। हाल में इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा छुआ था। अब यह फिल्म 300 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो गई है। फिल्म की सफलता ने अल्लू की मार्केट वैल्यू को भी बढ़ा दिया है। 'पुष्पा' 17 दिसंबर को सिनेमाघरों में आई थी। इस फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया है।
29 दिनों में फिल्म ने कमाई का यह रिकॉर्ड बनाया
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, 'पुष्पा' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। अपनी रिलीज के 29 दिनों में फिल्म ने कमाई का यह रिकॉर्ड बनाया है। अपने पांचवें शुक्रवार को फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर एक करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।इसी के साथ यह टॉलीवुड की चौथी फिल्म बन गई है, जिसने 300 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री की है।
टॉलीवुड की इन फिल्मों का रहा बॉक्स ऑफिस पर जलवा
इससे पहले एसएस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली 2: द कन्क्लूजन' ने भी दर्शकों को अपना दीवाना बनाया था। इस फिल्म ने 1,351 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसकी ऑरिजनल फिल्म 'बाहुबली: द बिगनिंग' ने भी 482 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इसके अलावा फिल्म 'साहो' ने 339 करोड़ रुपये कमाए थे। दिलचस्प बात यह है कि इन तीनों ही फिल्मों में दिग्गज दक्षिण भारतीय अभिनेता प्रभास नजर आए थे।
बॉक्स ऑफिस पर दमदार रही 'पुष्पा' की शुरुआत
भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 'पुष्पा' की शुरुआत दमदार हुई। इस फिल्म ने शुरू से ही दर्शकों को अपनी ओर खींचा है। फिल्म ने पहले सप्ताह में 174.80 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। दूसरे सप्ताह में इसकी कमाई में गिरावट आई। दूसरे सप्ताह में फिल्म ने केवल 57.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। तीसरे सप्ताह में यह फिल्म 48.90 करोड़ रुपये की कमाई कर पाई। वहीं, चौथे सप्ताह में इसकी कमाई 18.75 करोड़ रुपये रही।
2021 की सबसे बड़ी ओपनिंग देने वाली फिल्म है 'पुष्पा'
फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही वह कीर्तिमान बना लिया, जो 2021 में कोई फिल्म नहीं कर पाई। अल्लू की 'पुष्पा' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 2021 का सबसे बड़ा ओपनिंग डे अपने नाम किया था। यहां तक कि फिल्म ने 'मास्टर' और 'स्पाइडर मैन' को भी पछाड़ दिया था। 'पुष्पा' का ओपनिंग डे का कलेक्शन 52.50 करोड़ रुपये है। इस फिल्म का कुल बजट 200-250 करोड़ रुपये का है।
अल्लू और रश्मिका पहली बार साथ नजर आए
'पुष्पा' में अल्लू के साथ रश्मिका मंदाना ने अपने अभिनय का जौहर दिखाया है। फिल्म में रश्मिका के किरदार का नाम श्रीवल्ली है। फिल्म के जरिए अल्लू और रश्मिका पहली बार साथ आए हैं। रश्मिका की यह पहली फिल्म है, जो सीधे हिन्दी दर्शकों के बीच आई। फिल्म की कहानी चंदन की लकड़ियों की तस्करी से जुड़ा है। फिल्म तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिन्दी सहित पांच भारतीय भाषाओं में रिलीज हुई है।
इसी साल आएगा 'पुष्पा' का सीक्वल
अभी फिल्म को रिलीज हुए कुछ ही दिन हुए हैं कि दर्शकों की उत्सुकता इसके दूसरे भाग 'पुष्पा: द रूल' को लेकर बढ़ गई है। इसका सीक्वल इसी साल 17 दिसंबर को आएगा। सुकुमार ने खुद एक इंटरव्यू में इस संबंध में जानकारी दी थी।