फिल्मी दुनिया में तब्बू के 30 साल पूरे, शेयर किया ये खास वीडियो
तब्बू अब तक अलग-अलग फिल्मों में कई अलग तरह के किरदार निभा चुकी हैं। वह हर किरदार को इतनी सहजता से निभाती हैं, लगता है जैसे एक्टिंग करना कितना आसान हो। तब्बू ने 30 साल पहले तेलुगु फिल्म 'कुली नंबर 1' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इतना लंबा सफर तय कर चुकीं तब्बू ने इस मौके पर एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। आइए जानते हैं उन्होंने अपने पोस्ट में क्या लिखा।
तब्बू ने शेयर किया 'कुली नंबर 1' का गाना
तब्बू ने फिल्म 'कुली नंबर 1' के सुपरहिट गाने 'कोठा कोठागा..' का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'इस खूबसूरत सफर पर यकीन करना बहुत मुश्किल है। मैं यह सोचने भर से अभिभूत हूं कि मेरी पहली फिल्म ने 30 साल का लंबा सफर तय कर लिया है।' उन्होंने लिखा, 'मन ही मन बहुत खुशी हो रही है। यह मेरे लिए एक बेहद गर्व का पल है। मैं आप सभी की आभारी हूं।'
यहां देखें वीडियो
तब्बू ने फिल्म के निर्माता-निर्देशक का जताया आभार
तब्बू ने लिखा, 'राम नायडू सर, सुरेश नायडू और वेंकटेश नायडू का शुक्रिया, जिन्होंने मुझे मेरे करियर की पहली फिल्म दी और वो भी ऐसी फिल्म, जिसने मेरे लिए सिनेमा की दुनिया में दरवाजे खोल दिए।' उन्होंने लिखा, 'मेरे गुरु के.राघवेंद्र राव, जो फिल्म के निर्देशक थे, उन्होंने मुझे पर्दे पर ऐसे पेश किया, जिसकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। मैं हमेशा उनकी अहसानमंद रहूंगी। मेरी इस यात्रा के दौरान मेरे साथ चलने वाले सभी लोगों को धन्यवाद।'
प्रशंसकों और सितारों ने दी तब्बू को बधाई
तब्बू के इस वीडियो को शेयर करने के बाद प्रशंसकों से लेकर बॉलीवुड की दुनिया से जुड़े कई सितारों ने उन्हें फिल्मी जगत में 30 साल पूरे होने पर शुभकामनाएं दीं। आयुष्मान खुराना ने लिखा, 'शानदार।' यशराज फिल्म्स की कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा ने लिखा, 'तो जब आपने यह फिल्म की थी, तब आप दो साल की थीं? अच्छा। दूसरी तरफ प्रशंसकों ने भी अपनी पसंदीदा अभिनेत्री पर खूब प्यार लुटाया। एक फैन ने लिखा, कोई तुम सा नहीं।
कई सफल फिल्मों में काम कर चुकी हैं तब्बू
तब्बू ने बॉलीवुड में फिल्म 'प्रेम' से अपना करियर शुरू किया था। हालांकि, उनकी पहली फिल्म को उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिली, लेकिन फिर 1995 में आई 'विजयपथ' में तब्बू और अजय देवगन ने साथ काम किया। इसके लिए तब्बू को बेस्ट डेब्यू फीमेल के फिल्मफेयर पुरस्कार से नवाजा गया। फिर तब्बू ने 'साजन चले ससुराल', 'जीत', 'माचिस', 'बॉर्डर', 'हेरा फेरी', 'अस्तित्व' और 'अंधाधुन' जैसी फिल्मों ने चार चांद लगाए। 'माचिस' के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला।