Page Loader
टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'गणपत' में दिखेगी 2090 की दुनिया- रिपोर्ट
टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'गणपत' में दिखेगी 2090 की दुनिया- रिपोर्ट

टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'गणपत' में दिखेगी 2090 की दुनिया- रिपोर्ट

Aug 30, 2021
10:32 pm

क्या है खबर?

अभिनेता टाइगर श्रॉफ पिछले काफी समय से फिल्म 'गणपत' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म के जरिए वह एक बार फिर पर्दे पर धमाकेदार एक्शन करते नजर आएंगे। जब से इस फिल्म की घोषणा हुई है, यह फिल्म टाइगर के प्रशंसकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। आए दिन इससे जुड़ी नई जानकारी सामने आ रही है। अब सुनने में आ रहा है कि फिल्म में 2090 की कहानी दिखाई जाएगी। आइए पूरी खबर जानते हैं।

रिपोर्ट

फिल्म में एक नई दुनिया दिखाने के लिए खूब मेहनत कर रहे है निर्देशक

बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, टाइगर श्रॉफ अभिनीत फिल्म 'गणपत' दर्शकों को 2090 की दुनिया में ले जाएगी। फिल्म के निर्देशक विकास बहल ऐसा करने के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं, ताकि दर्शक निराश ना हों। यह फिल्म मूल रूप से भविष्य पर आधारित है। आज से 69 साल आगे यानी साल 2090 का मुंबई कैसा होगा? भारत की स्थिति क्या होगी? उस वक्त दुनिया के राजनीतिक और आर्थिक हालात कैसे होंगे? यह सब फिल्म में दिखाया जाएगा।

जानकारी

पहली बार बॉलीवुड में हो रहा ऐसा प्रयोग

फिल्म से जुड़े सूत्र ने एंटरटेनमेंट पोर्टल को बताया, "मैं इस फिल्म के लिए काफी उत्साहित हूं। 'गणपत' का कॉन्सेप्ट सुनकर मैं इसका अभी से इंतजार कर रहा हूं। फिल्म में जबरदस्त VFX देखने को मिलेगा और दर्शकों को कोविड के बाद की दुनिया दिखाई देगी। सूत्र ने आगे कहा, "मुझे उम्मीद है कि यह टाइगर की एक और मास एंटरटेनर होगी। हॉलीवुड में ऐसी फिल्में बनती रही हैं, लेकिन बॉलीवुड में ऐसा प्रयोग पहली बार हो रहा है।"

जानकारी

'गणपत' में कृति के साथ बनी है टाइगर की जोड़ी

'गणपत' दो भागों में बनेगी। फिल्म का नाम 'गणपत' इसलिए रखा गया है, क्योंकि बॉक्सर बने टाइगर फिल्म में गणपति के भक्त बताए गए हैं। इस फिल्म में टाइगर के साथ कृति सैनन नजर आएंगी, जिन्होंने टाइगर के साथ ही फिल्म 'हीरोपंती 2' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। फिल्म का निर्माण दीपशिखा देशमुख, जैकी भगनानी और वाशु भगनानी मिलकर कर रहे हैं। फिल्म में ना सिर्फ टाइगर, बल्कि कृति भी धमाकेदार एक्शन करती दिखेंगी।

फिल्में

इन दो फिल्मों में भी दिखेंगे टाइगर

टाइगर जल्द ही फिल्म 'हीरोपंती 2' में नजर आएंगे। इसमें उनके साथ अभिनेत्री तारा सुतारिया दिखाई देंगी। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी विलेन के रोल में नजर आएंगे, जो टाइगर के साथ दो-दो हाथ करते दिखेंगे। वह फिल्म 'बागी 4' को लेकर भी चर्चा में हैं। 'हीरोपंती 2' की शूटिंग पूरी करते ही टाइगर इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। 'बागी' सीरीज की पिछली सभी फिल्मों में टाइगर दर्शकों की कसौटी पर खरे उतरे थे।