टाइगर श्रॉफ के साथ 'बागी 4' में मुख्य भूमिका निभाएंगी सारा अली खान
क्या है खबर?
अभिनेता टाइगर श्रॉफ इस साल अपने कई प्रोजेक्ट को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म 'बागी 4' में उनकी भूमिका को लेकर काफी समय से चर्चा होती रही है।
अब खबर आ रही है कि इस फिल्म में अभिनेत्री सारा अली खान मुख्य भूमिका में नजर आ सकती हैं।
इस सीरीज की अन्य फिल्मों की तरह फैंस और फिल्म समीक्षक इस फिल्म में भी काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। फिल्म में टाइगर और सारा की केमिस्ट्री देखने लायक होगी।
जानकारी
फिल्म में भूमिका को लेकर खुश है सारा
खबरों के मुताबिक, 'हीरोपंती 2' के निर्माता साजिद नाडियावाला, सारा के साथ काम करना चाहते थे, इसलिए 'हीरोपंती 2' में साथ काम नहीं कर पाने के बाद उन्होंने सारा को 'बागी 4' में कास्ट करने का फैसला लिया।
इस प्रोजेक्ट पर काम को आगे बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। सारा भी फिल्म में अपनी भूमिका को लेकर खुश हैं।
फिल्म का निर्देशन अहमद खान कर रहे हैं और यह निर्माता साजिद नाडियावाला के बैनर तले बन रही है।
रिपोर्ट
'हीरोपंती 2' में भी दिखने वाली थीं सारा
एक सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को कहा, "सारा अली खान 'बागी 4' में टाइगर श्रॉफ के साथ मुख्य भूमिका में नजर आ सकती हैं।"
उन्होंने आगे बताया कि इससे पहले सारा अली खान का नाम टाइगर की ही फिल्म 'हीरोपंती 2' के लिए भी पक्का हो चुका था, लेकिन NCB द्वारा नोटिस जारी करने के बाद साजिद ने सारा को ड्रॉप करने का फैसला लिया था। सारा के स्थान पर फिल्म में तारा सुतारिया को कास्ट किया गया था।
जानकारी
रोमांस ड्रामा फिल्म होगी 'हीरोपंती 2'
'हीरोपंती 2' निर्देशक भी अहमद खान की फिल्म है। इसमें टाइगर के साथ तारा सुतारिया मुख्य भूमिका में दिखेंगी। यह एक्शन रोमांंस ड्रामा फिल्म है, जो 2014 में रिलीज हुई 'हीरोपंती' का दूसरा भाग होगा। यह फिल्म इसी साल 16 जुलाई, 2021 को रिलीज होगी।
फ्रेंचाइजी
सफल रही हैं इस फ्रेंचाइजी की फिल्में
'बागी' फ्रेंचाइजी की हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई है। इस सीरीज की पहली फिल्म 'बागी' 2016 में रिलीज हुई थी। इसमें टाइगर और श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिकाओं में थे।
इसके बाद इसकी दूसरी सीरीज 2018 में और तीसरी सीरीज 2020 में रिलीज हो चुकी है।
दूसरे भाग में में टाइगर, दिशा पटानी और मनोज बाजपेयी दिखे थे। वहीं, इसके तीसरे भाग में टाइगर के अलावा श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख मुख्य भूमिकाओं नजर आए थे।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में नजर आएंगे सारा और टाइगर
सारा अली खान हाल ही में 'अंतरंगी रे' की शूटिंग में व्यस्त थीं। इसके अलावा वह विक्की कौशल की फिल्म 'द इमोर्टल अश्वत्थामा' में भी नजर आने वाली हैं।
टाइगर की बात करें तो वह विकास बहल की फिल्म 'गणपत' को लेकर भी सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म में टाइगर के साथ नोरा फतेही और कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन दिख सकती हैं।
अब सारा और टाइगर 'बागी 4' को लेकर भी चर्चा में आ गए हैं।