Page Loader
टाइगर श्रॉफ ने आगामी फिल्मों के लिए कसी कमर, जल्द शुरू करेंगे 'सिंघम अगेन' की शूटिंग 
टाइगर श्रॉफ ने आगामी फिल्मों के लिए कसी कमर (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@tigerjackieshroff)

टाइगर श्रॉफ ने आगामी फिल्मों के लिए कसी कमर, जल्द शुरू करेंगे 'सिंघम अगेन' की शूटिंग 

Aug 11, 2023
07:41 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ की आने वाले दो वर्षों में 3 फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिसमें 'सिंघम अगेन', 'गणपथ' और 'बड़े मियां छोटे मियां 2' शामिल हैं। इसके अलावा टाइगर एक स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म का भी हिस्सा हैं। पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, टाइगर आगामी वर्ष के लिए परियोजनाओं की एक बड़ी लाइनअप की व्यवस्था कर रहे हैं, जिसकी शुरुआत रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' से होगी। फिल्म में उनका किरदार बेहद छोटा, लेकिन दमदार होगा।

बयान

'गणपथ' की शूटिंग में व्यस्त हैं टाइगर

मौजूदा वक्त में टाइगर मुंबई के एक स्टूडियो में 'गणपथ' के अंतिम चरण की शूटिंग कर रहे हैं। एक सूत्र ने कहा, "वर्तमान में टाइगर गणपथ की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह लगभग 15 दिनों का शेड्यूल है, जहां वह कुछ एक्शन दृश्यों को फिल्माएंगे। निर्माता इसके पोस्ट-प्रोडक्शन पर भी काम कर रहे हैं और उम्मीद है कि अगले महीने फिल्म का टीजर जारी किया जाएगा। 'गणपत' की शूटिंग पूरी करने के बाद, वह 'सिंघम अगेन' के लिए रवाना होंगे।"

आगामी फिल्में 

पिछली बार 'हीरोपंती 2' में नजर आए थे टाइगर

टाइगर को पिछली बार फिल्म 'हीरोपंती 2' में देखा गया था, जिसमें वह तारा सुतारिया के साथ नजर आए थे। महज 70 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर महज 35.13 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। आने वाले दिनों में टाइगर 'बड़े मियां छोटे मियां 2' में नजर आएंगे। इसमें अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर और पृथ्वीराज सुकुमारन भी हैं। फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं।