
टाइगर श्रॉफ ने मुंबई में खरीदा आलीशान घर, घरवाले भी हुए नए घर में शिफ्ट
क्या है खबर?
टाइगर श्रॉफ मौजूदा दौर के उभरते हुए अभिनेता माने जाते हैं। भरपूर एक्शन, डांस और बेबाक अंदाज उन्हें खास बनाता है। फिल्मों के अलावा उनकी निजी जिदंगी को भी प्रशंसक काफी फॉलो करते हैं।
अब जानकारी सामने आ रही है कि टाइगर ने मुंबई के रिहायशी इलाके में अपना एक आलीशान घर खरीदा है।
खबरों की मानें तो इस नए घर में टाइगर के माता-पिता और उनकी बहन कृष्णा श्रॉफ भी शिफ्ट हो गई हैं।
जानकारी
किराए के मकान में रहता था टाइगर का परिवार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाइगर ने यह घर मुंबई के खार वेस्ट में रुस्तमजी पैरामाउंट में लिया है, जिसकी गिनती सबसे महंगे इलाकों में होती है।
बताया जा रहा है कि इस घर में टाइगर के माता-पिता जैकी श्रॉफ और आयशा श्रॉफ के साथ उनकी बहन कृष्णा भी रहेंगी।
इसके पहले टाइगर का परिवार कार्टर रोड पर एक बिल्डिंग में किराए पर रहता था। इस नए घर में आठ बेडरूम हैं और यहां से समुंद्र का खूबसूरत दृश्य दिखता है।
सुविधाएं
टाइगर के इस अपार्टमेंट में उपलब्ध हैं कई सुविधाएं
टाइगर के इस अपार्टमेंट में कई लग्जरी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसमें जिम, गेम रूम, स्विमिंग पूल जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। इस लग्जीरियस कॉम्प्लेक्स से अरब सागर का दृश्य काफी आकर्षित करता है।
बताया जा रहा है कि यहां रहने वालों को काफी बेहतरीन और आलीशान सुविधाएं प्रदान की जाती हैं।
इस कॉम्प्लेक्स में आउटडोर फिटनेस जिम और आर्टिफिशियल रॉक क्लाइम्बिंग एरिया भी उपलब्ध है, जहां लोग अपना समय बिताना पसंद करते हैं।
जानकारी
इस कॉम्प्लेक्स में घर खरीदने की इच्छा रखते हैं ये सेलेब्स
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस कॉम्प्लेक्स में रानी मुखर्जी, हार्दिक पांड्या, कुणाल पांड्या, मेघना घई पुरी और दिशा पाटनी जैसे कई सेलेब्स अपना आशियाना खरीदने की इच्छा प्रकट कर चुके हैं।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में नजर आएंगे टाइगर
टाइगर फिल्म 'बागी 4' को लेकर चर्चा में हैं। इसमें उनके साथ सारा अली खान नजर आ सकती हैं। 'हीरोपंती 2' की शूटिंग पूरी करने के बाद ही टाइगर इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।
'बागी' सीरीज की पिछली सभी फिल्मों में टाइगर दर्शकों की कसौटी पर खरे उतरे थे।
टाइगर आने वाले दिनों में फिल्म 'गणपत' में दिखेंगे। इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनन नजर आएंगी।