स्वतंत्रता दिवस पर अपना पहला हिंदी गाना 'वंदे मातरम..' लेकर आ रहे टाइगर
अभिनेता टाइगर श्रॉफ ना सिर्फ अपने अभिनय, बल्कि अपने एक्शन, डांस और फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं। वह अपनी आवाज का जादू भी प्रशंसकों पर चला चुके हैं। अब जल्द ही टाइगर अपनी आवाज में गाया नया गाना दर्शकों के बीच पेश करने वाले हैं, वो भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने पहले हिंदी गाने का मोशन पोस्टर शेयर यह जानकारी दी है। आइए जानते हैं टाइगर ने अपने पोस्ट में क्या लिखा।
गाने को लेकर उत्साहित हैं टाइगर
टाइगर ने गाने की पहली झलक इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों के साथ साझा की। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'मैंने पहली बार इस तरह का गीत गाने का प्रयास किया है। मैं 'वंदे मातरम' आपके साथ साझा कर उत्साहित होने के साथ थोड़ा घबराया हुआ भी हूं।' उन्होंने लिखा, 'यह महज गाना नहीं, बल्कि एक इमोशन है, जो देश की आजादी का जश्न मना रहा है। इसके जरिए मैं भारत को श्रद्धांजलि दे रहा हूं। यह 10 अगस्त को रिलीज होगा।'
यहां देखिए मोशन पोस्टर
क्या बोले गाने के निर्माता जैकी भगनानी?
'वंदे मातरम' का निर्देशन रेमो डिसूजा ने किया है और जैकी भगनानी के जस्ट म्यूजिक द्वारा इसका निर्माण किया गया है। जैकी ने कहा, "यह एक ऐसा गीत है, जो सशक्तिकरण, आशा और साहस का प्रतीक है। हम संगीत की सभी शैलियों के लिए एक मंच बनना चाहते हैं।" उन्होंने कहा, "वंदे मातरम को लेकर हमें दर्शकों की प्रतिक्रिया का बेसब्री से इंतजार है। हमारी पूरी टीम, टाइगर और रेमो ने इस गाने को बनाने में अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है।"
पहले दो इंग्लिश गाने रिलीज कर चुके हैं टाइगर
टाइगर ना सिर्फ एक अच्छे एक्टर, बल्कि एक बेहतरीन सिंगर भी हैं। इससे पहले उनके दो इंग्लिश गाने 'अनबीलिवेबल' और 'कैसानोवा' रिलीज हुए थे। दोनों ही गानों को प्रशंसकों से खूब प्यार मिला था। 'अनबीलिवेबल' टाइगर का पहला गाना था। इसकी रिलीज से पहले उन्होंने कहा था, "मैं हमेशा से खुद की धुन पर गाना और थिरकना चाहता था। मुझे आखिरकार ऐसा करने का मौका मिल गया है। मैं इस नए सफर को शुरू करने के लिए बहुत उत्साहित हूं।"
ये हैं टाइगर की आने वाली फिल्में
टाइगर जल्द ही फिल्म 'हीरोपंती 2' में नजर आएंगे। इसमें उनके साथ अभिनेत्री तारा सुतारिया दिखाई देंगी। वह फिल्म 'बागी 4' को लेकर भी चर्चा में हैं। 'हीरोपंती 2' की शूटिंग पूरी करते ही टाइगर इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। टाइगर के खाते से फिल्म 'गणपत' भी जुडी़ है, जिसका निर्देशन विकास बहल कर रहे हैं। इस फिल्म की हीरोइन कृति सैनन हैं, जो टाइगर के साथ धुआंदार एक्शन करती दिखेंगी।