
'जवान': चुनिंदा सिनेमाघरों में खुली फिल्म की एडवांस बुकिंग, मिनटों में खत्म हो गए टिकट
क्या है खबर?
शाहरुख खान की दीवानगी का आलम किसी से छिपा नहीं है। सिर्फ देश ही नहीं, दुनियाभर में उनके करोड़ों प्रशंसक हैं, जो उनकी एक झलक का बेसब्री से इंतजार करते हैं। भले ही यह झलक उन्हें पर्दे पर क्यों न मिलनी हो।
इन दिनों प्रशसकों को उनकी फिल्म 'जवान' का इंतजार है। 26 अगस्त को चुनिंदा सिनेमाघरों में इसकी एडवांस बुकिंग शुरू की गई और चंद मिनटों में ही सभी शो हाउसफुल हो गए।
खबर
15 मिनट में हाउसफुल हुआ सिनेमाघर
शनिवार को शाहरुख खान ने प्रशंसकों के साथ #AskSRK सेशन रखा था। सेशन में शाहरुख से कई लोगों ने सवाल पूछा कि फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग कब चालू होगी।
सेशन के कुछ समय बाद ही मुंबई के कुछ सिनेमाघरों में फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू की गई।
थाणे का एक सिनेमाघर 15 मिनट में ही हाउसफुल हो गया। कुछ जगहों पर टिकट की कीमत 1,100 रुपये तक थी, लेकिन प्रशंसकों ने इसे भी लपकने में देर नहीं लगाई।
प्रतिक्रिया
ये तो बस शुरुआत है- प्रशंसक
एडवांस बुकिंग शुरू होते ही जहां कुछ लोगों ने फटाफट अपने लिए टिकट बुक की, वहीं कुछ लोग सोशल मीडिया पर इसकी सूचना देने लगे।
लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि बुकिंग शुरू होते ही खत्म हो गई, यह तो बस शुरुआत है।
एक यूजर ने लिखा, 'जवान पठान का भी बाप होगा।'
लोगों का मानना है कि 'जवान' कई रिकॉर्ड तोड़ेगी।
इसकी एडवांस बुकिंग मुंबई, दिल्ली, चंडीगढ़, कानपुर जैसे चुनिंदा शहरों में शुरू की गई है।
प्रमोशन
ट्रेलर के इंतजार में प्रशंसक
फिल्म रिलीज होने में अब मात्र 11 दिन बचे हैं और प्रशंसक फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। प्रशंसक सोशल मीडिया पर लगातार सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर फिल्म का ट्रेलर कब आएगा।
30 अगस्त को फिल्म का म्यूजिक लॉन्च होने की खबर है। बीते दिन शाहरुख ने फिल्म के नए गाने 'नॉट रमइया वस्तावइया' का प्रोमो जारी किया था।
ट्रेलर का, गानों का, फिल्म का, प्रशंसकों के हिस्से में फिलहाल सिर्फ इंतजार है।
फिल्म
7 सितंबर को आ रही फिल्म
'जवान' का निर्देशन दक्षिण भारतीय फिल्मों के लोकप्रिय निर्देशक एटली कर कर रहे हैं। फिल्म में शाहरुख के साथ नयनतारा नजर आएंगी। इस फिल्म से वह बॉलीवुड में कदम रख रही हैं।
इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में शाहरुख का डबल रोल होने की चर्चा है।
फिल्म में दीपिका पादुकोण, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर, विजय सेतुपति जैसे सितारे भी नजर आएंगे।
फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।