सोनाक्षी सिन्हा से पहले OTT पर खाकी वर्दी में इन अभिनेत्रियों ने दिखाया दमखम
सोनाक्षी सिन्हा पहली बार वेब सीरीज 'दहाड़' के जरिए पुलिस अधिकारी का किरदार निभाने जा रही हैं। खाकी वर्दी में उनकी झलक भी सामने आ चुकी है और सोनाक्षी पर्दे पर दबंगई दिखाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। हालांकि, उनसे पहले कई अभिनेत्रियों ने पुलिस अफसर के किरदार में OTT प्लेटफॉर्म पर दर्शकों का मनोरंजन किया है। आइए आपको उन्हीं अभिनेत्रियों से मिलवाते हैं, जो पुलिस के किरदार में अपराधियों को सबक सिखाती दिख चुकी हैं।
सोनाक्षी सिन्हा
'दहाड़' में सोनाक्षी अभिनेता विजय वर्मा के साथ दिखेंगी। यह 12 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर आएगी। इसमें गुलशन देवैया और सोहम शाह भी हैं। रीमा कागती सीरीज की निर्देशक हैं, जिसमें सोनाक्षी एक स्थानीय पुलिस सब इंस्पेक्टर अंजलि भाटी के किरदार में हैं।
यहां देखिए सोनाक्षी का लुक
शेफाली शाह
OTT पर महिला पुलिस अधिकारी के किरदार की बात हो तो सबसे पहले अभिनेत्री शेफाली शाह का चेहरा आंखों के सामने आता है। उनकी सीरीज 'दिल्ली क्राइम' को दुनियाभर के दर्शकों ने सराहा है। शेफाली ने इसमें DCP वर्तिका चतुर्वेदी का किरदार निभाया, जिन्हें पर्दे पर देख लगता है मानों वह असल में एक पुलिस अफसर हों। नेटफ्लिक्स पर मौजूद रिची मेहता के निर्देशन में बनी यह सुपरहिट सीरीज 2012 के दिल्ली गैंग रेप केस पर आधारित है।
अदिति पोहनकर
अगर आपने नेटफ्लिक्स पर मौजूद इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी उनकी पहली वेब सीरीज 'शी' देखी होगी तो आपको अभिनेत्री अदिति पाेहनकर का किरदार तो बेशक याद होगा। 'शी' की कहानी बड़े से मुंबई शहर में रह रही एक हेड कॉन्सटेबल भूमिका परदेसी की है, जिसके कंधों पर उसके घर का सारा भार टिका है। अदिति ने इसमें पुलिस की दमदार भूमिका को इतनी शिद्दत से निभाया कि दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों ने भी उनकी दिल खोलकर तारीफ की।
मोनिका पंवार
क्राइम ड्रामा सीरीज 'जामताड़ा: सबका नंबर आएगा' में अभिनेत्री मोनिका पंवार ने IPS अफसर डॉली साहू का किरदार निभाया था। यह भूमिका रियल लाइफ महिला पुलिस अफसर जया रॉय से प्रेरित थी। एक दर्शक के तौर पर उनका संघर्ष देखना काफी अच्छा लगता है। सौमेंद्र पाधी इसके निर्देशक हैं और कहानी में उनकी रिसर्च साफ नजर आती है। लोगों की बोली, सेट और माहौल बिलकुल देसी है। यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर मौजूद है, जिसका हर सीन बड़ा वास्तविक लगता है।
जोया हुसैन
अभिनेत्री जोया हुसैन ने वेब सीरीज 'ग्रहण' में काम कर दर्शकों का ध्यान खींचा। इस सीरीज का निर्देशन रंजन चंदेल ने किया है। यह सत्य व्यास के उपन्यास 'चौरासी' पर आधारित है, जो 1984 में बोकारा, झारखंड के सिख विरोधी दंगों की कहानी बताती है। डिज्नी+हॉटस्टार की इस सीरीज में जोया ने SP अमृता सिंह का किरदार निभाया। जोया को पल भर में चेहरे के भाव बदल लेना खूब आता है। यही एक अच्छे कलाकार की निशानी भी होती है।
रेजिना कैसेंड्रा
OTT पर मौजूद शानदार सीरीज 'जांबाज हिंदुस्तान के' में भी महिला पुलिस अधिकारी का बोलबाला रहा। जवानों के जब्बे और समर्पण को सलाम करती इस सीरीज को आप ZEE5 पर देख सकते हैं। इस सीरीज की कहानी एक मिशन की है, जिसकी मुखिया काव्या अय्यर उर्फ रेजिना कैसेंड्रा हैं। एक IPS अफसर को जिस तरह से पेश आना चाहिए, उन दृश्यों में रेजिना जमी हैं। निजी जीवन के द्वंद्वों को भी उन्होंने भावनात्मक रूप से बखूबी पर्दे पर पेश किया।