
'जांबाज हिंदुस्तान के' का ट्रेलर जारी, ZEE5 पर दस्तक देगी वेब सीरीज
क्या है खबर?
अभिनेत्री रेजिना कैसेंड्रा की आगामी वेब सीरीज 'जांबाज हिंदुस्तान के' का ट्रेलर जारी हो गया है। यह देशभक्ति की भावना से लबरेज एक क्राइम थ्रिलर सीरीज होगी।
'जांबाज हिंदुस्तान के' को 26 जनवरी, 2023 से ZEE5 पर स्ट्रीम किया जाएगा।
इस सीरीज का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार श्रीजीत मुखर्जी ने किया है और जगरनॉट द्वारा निर्मित है।
यह वेब सीरीज सच्ची घटनाओं से प्रेरित है, जो वर्दी में अधिकारियों द्वारा दिए गए बलिदान और समर्पण की कहानी को दिखाएगी।
रेजिना
वेब सीरीज में नजर आएंगे ये कलाकार
'जांबाज हिंदुस्तान के' में रेजिना के अलावा सुमीत व्यास, बरुण सोबती, चंदन रॉय, मीता वशिष्ठ, दीपिका अमीन और संदीप धाबले जैसे कलाकार हैं।
दो मिनट लंबे ट्रेलर की शुरुआत एक बहादुर IPS अधिकारी काव्या अय्यर के परिचय के साथ होती है, जो उग्रवादियों के खिलाफ लड़ती है और कानून के शासन में आम नागरिक के विश्वास को बहाल करती है।
मन जा रहा है कि यह सीरीज रेजिना के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकती है।