23 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर आएगी 'जामताड़ा: सबका नंबर आएगा 2'
क्या है खबर?
चर्चित वेब सीरीज 'जामताड़ा: सबका नंबर आएगा' ने OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होते ही लोगों के होश उड़ा दिए थे। सच्ची घटना पर आधारित इस क्राइम ड्रामा सीरीज को लोगों ने बहुत सराहा था।
यह सीरीज 2020 में नेटफ्लिस पर रिलीज हुई थी।
अब मेकर्स ने इस शो के दूसरे सीजन की रिलीज डेट घोषित कर दी है। 'जामताड़ा: सबका नंबर आएगा 2' 23 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी।
इंस्टाग्राम पोस्ट
नेटफ्लिक्स ने इंस्टाग्राम पर दी जानकारी
नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए रिलीज डेट का ऐलान किया है।
नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'आप जिस नंबर पर संपर्क करना चाहते हैं, वो अभी व्यस्त है, क्योंकि सबका नंबर आएगा फिर से। 'जामताड़ा: सबका नंबर आएगा 2' 23 सितंबर को केवल नेटफ्लिक्स पर आ रही है।'
मेकर्स द्वारा शेयर किए गए वीडियो को देखकर दर्शकों की उत्सुकता जरूर बढ़ गई होगी।
कलाकार
दूसरे सीजन में फिर दिखेंगे ये कलाकार
सीरीज के दूसरे सीजन की कहानी में राजनीति और प्रतिशोध की भावना को केंद्र में रखा जाएगा। इसमें दिखाया जाएगा कि कैसे राजनीतिक प्रतिशोध के जरिए सत्ता को हथियाने का प्रयास किया जाता है।
शो के दूसरे सीजन में स्पर्श श्रीवास्तव, अंशुमान पुष्कर, मोनिका पंवार और अमित सियाल जैसे कलाकार फिर नजर आने वाले हैं। इसमें सीमा पाहवा की एंट्री होने वाली है।
पिछले सीजन की तरह इसके नए सीजन का निर्देशन भी सौमेंद्र पाधि ने किया है।
जानकारी
वायकॉम 18 स्टूडियोज ने किया सीरीज को प्रोड्यूस
वायकॉम 18 स्टूडियोज ने इस बहुप्रतीक्षित सीरीज का निर्माण किया है। त्रिशांत श्रीवास्तव ने इसकी पटकथा लिखी है। उम्मीद है कि नया सीजन भी लोगों को पसंद आएगा।
पहला सीजन
साइबर अपराध की दुनिया से रूबरू कराती है पहला सीजन
'जामताड़ा: सबका नंबर आएगा' दर्शकों को साइबर अपराध की दुनिया से रूबरू कराती है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे लोगों को फोन करके ठगा जाता है।
जामताड़ा झारखंड का एक जिला है, जो देशभर में साइबर क्राइम के लिए कुख्यात है। इस जिले की सच्ची घटना को केंद्र में रखकर सीरीज की कहानी बुनी गई है।
इसमें स्कूल छोड़ कर अपराध की दुनिया में कदम रखने वाले कुछ युवाओं की जिंदगी को दिखाया गया है।
नेटफ्लिक्स
नेटफ्लिक्स पर और क्या है नया?
हाल में आलिया भट्ट की फिल्म 'डार्लिंग्स' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दुनियाभर से दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली।
इसके अलावा दर्शकों को नेटफ्लिक्स पर शेफाली शाह की 'दिल्ली क्राइम 2' का इंतजार है। यह शो 26 अगस्त को रिलीज होगा।
नेटफ्लिक्स पर साउथ अभिनेत्री नयनतारा और विग्नेश शिवन की लव स्टोरी पर डॉक्युमेंटरी प्रसारित होने की भी चर्चा है।
28 अगस्त को ही राजकुमार राव की 'हिट' नेटफ्लिक्स पर आएगी।