'दिल्ली क्राइम 2' ट्रेलर रिलीज, जानें अब किस केस को सुलझा रही हैं DCP वर्तिका
शेफाली शाह अभिनीत 'दिल्ली क्राइम' का नया सीजन चर्चा में है। नेटफ्लिक्स ने एक टीजर के साथ इसकी रिलीज डेट की घोषणा की थी। सोमवार को अब नए सीजन का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है। 'दिल्ली क्राइम' की तरह ही सीजन 2 में भी शेफाली DCP वर्तिका चतुर्वेदी के किरदार में नजर आ रही हैं। इस बार वह दिल्ली में एक ही तरह से जगह-जगह हो रही हत्याओं का केस सुलझाती नजर आ रही हैं।
कच्छा बनियान गिरोह के आतंक पर बना है नया सीजन
जहां पहला सीजन 2012 में हुए निर्भया कांड पर आधारित था, वहीं इसका दूसरा सीजन कच्छा बनियान गैंग के आतंक पर बना है। DCP वर्तिका अपनी टीम के साथ दिल्ली में जगह-जगह हो रही हत्याओं को एक-दूसरे से जोड़कर अपराधियों तक पहुंचने में लगी है। शो में शेफाली के साथ रसिका दुग्गल, राजेश तैलंग, आदिल हुसैन अनुराग अरोड़ा भी नजर आ रहे हैं। पिछले सजीन में नजर आईं यशस्विनी इस बार भी वर्तिका की बेटी की भूमिका में हैं।
26 अगस्त को रिलीज होगी सीरीज
नेटफ्लिक्स के इस शो का निर्माण एसके ग्लोबल एंटरटेनमेंट और गोल्डन कारवां ने फिल्मकारवां प्रोडक्शन कंपनी के साथ मिलकर किया है। शो का निर्देशन तनुज चोपड़ा ने किया है। वहीं पिछले सीजन के निर्देशक रिची मेहता को शो की रचना की है। 'दिल्ली क्राइम 2' नेटफ्लिक्स पर 26 अगस्त को रिलीज होगी। इसका ट्रेलर शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स ने लिखा, 'एक अनजान गैंग और एक डरा हुआ शहर। क्या DCP वर्तिका और उनकी टीम तैयार है?'
देखिए 'दिल्ली क्राइम 2' का ट्रेलर
निर्भया कांड पर आधारित था पहला सीजन
2012 में हुए निर्भया कांड ने देश को हिलाकर रख दिया था। इस सीरीज का पहला सीजन इसी घटना पर आधारित था। इसका पहला सीजन 2019 में रिलीज हुआ था। इस सीरीज को ड्रामा कैटेगरी में एमी अवॉर्ड 2020 से सम्मानित किया गया था। बता दें कि 'दिल्ली क्राइम' भारत की पहली ऐसी वेब सीरीज है, जिसे एमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। रिची मेहता ने इसका निर्देशन किया था। इस सीरीज को IMDb पर 8.5 रेटिंग मिली है।
न्यूजबाइट्स प्लस
कच्छा बनियान गिरोह का आतंक भारत के कई शहरों में रहा है। यह गिरोह कच्छा-बनियान पहनकर, मुंह पर मास्क और शरीर में तेल लगाकर घरों में लूट को अंजाम देता था। विरोध करने पर गैंग, लोगों की पेंचकस, चाकू, रॉड से हत्या कर देता था।