मलाइका अरोड़ा-अरबाज खान ही नहीं, बॉलीवुड के ये सितारे भी बच्चों के लिए निभा रहे रिश्ता
बीते दिनों अरबाज खान ने बताया कि आखिर क्यों तलाक के बाद भी वह अपनी पूर्व पत्नी मलाइका अरोड़ा के साथ नजर आते हैं। उन्होंने कहा कि वे एक साथ आते हैं तो केवल अपने बच्चे की वजह से, क्योंकि वे उसे इस दुनिया में लेकर आए हैं तो उसे बेहतर जिंदगी देना भी उन्हीं की जिम्मेदारी है। आइए आज आपको उन सितारों से मिलवाते हैं, जो तलाक के बावजूद आज भी अपने बच्चों की खातिर एक-दूसरे के साथ हैं।
ऋतिक रोशन और सुजैन खान
ऋतिक रोशन और सुजैन खान के तलाक की खबर ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। जब दोनों ने 2014 में एक-दूसरे से तलाक लिया तो हर कोई हैरान रह गया। वे शादी के 14 साल बाद एक-दूसरे से अलग हुए थे। आज ऋतिक और सुजैन दोनों के जीवन में किसी और की एंट्री हो चुकी है, बावजूद इसके दोनों एक-दूसरे के आज भी अच्छे दोस्त हैं। अपने दोनों बच्चे रिहान और रिदान को लेकर दोनों अक्सर साथ दिखते हैं।
आमिर खान और किरण राव
आमिर खान ने फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के दौरान ही अपनी दूसरी पत्नी किरण राव के साथ तलाक का ऐलान कर सबको चौंका दिया था। दोनों ने 3 जनवरी, 2021 को संयुक्त रूप से शादी के करीब 16 साल बाद एक-दूसरे से अलग होने का ऐलान किया था। आमिर और किरण एक बेटे आजाद के माता-पिता हैं। अलग होने के बाद भी वे अपने बच्चे के लिए एक-दूसरे के साथ हैं। आमिर-किरण के बीच दोस्ती का रिश्ता बरकरार है।
रणवीर शौरी और कोंकणा सेन शर्मा
अभिनेता रणवीर शौरी और कोंकणा सेन शर्मा 2010 में शादी के बंधन में बंधे थे। उनका एक बेटा है,जिसका नाम हारून है। रणवीर और कोंकणा ने भी लव मैरिज तो की थी, लेकिन कुछ सालों बाद उन्हें अहसास हुआ कि वे एक-दूसरे के लिए नहीं बने हैं। दोनों ने शादी के पांच साल बाद 2015 में अलग होने का फैसला किया और फिर 2020 में तलाक ले लिया। हालांकि, बेटे को लेकर रणवीर-कोंकणा अब भी एक-दूसरे से जुड़े रहते हैं।
सैफ अली खान और अमृता सिंह
सैफ अली खान और अमृता सिंह ने परिवार के खिलाफ जाकर 1991 में शादी रचाई थी। शादी के बाद दोनों ने सारा और इब्राहिम का अपनी जिंदगी में स्वागत किया। दोनों ने उम्र और धर्म की दीवार को तोड़कर जिंदगीभर साथ रहने का फैसला किया था, लेकिन सैफ और अमृता 2004 में हमेशा के लिए एक-दूसरे से अलग हो गए। तलाक के बाद बेशक अमृता-सैफ साथ नजर नहीं आए, लेकिन दोनों के बच्चे उनके बीच का बांध बने हुए हैं।
करिश्मा कपूर और संजय कपूर
करिश्मा कपूर हाल ही में अपने पूर्व पति संजय कपूर के साथ नजर आईं। 2003 में दोनों शादी के बंधन में बंधे थे और 2016 में उनका तलाक हो गया था। इस दौरान उनके परिवार के अंदर की बातें भी मीडिया में खूब उछलीं। तलाक होने के बावजूद वे आज भी बच्चों के लिए अक्सर एक-दूसरे के साथ नजर आते हैं। पिछले दिनों बेटी समायरा के जन्मदिन के मौके पर संजय-करिश्मा साथ नजर आए थे।
फरहान अख्तर और अधुना भबानी
फरहान अख्तर ने अधुना भबानी से साल 2000 में शादी की थी। दोनों की शादी करीब 16 साल चली, लेकिन बाद में दोनों एक-दूसरे से चुपचाप अलग हो गए। इसके बाद फरहान अख्तर का अधुना से तलाक हो गया। दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं। हालांकि, आज भी वे एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं और उनकी दोनाें बेटियां उनके बीच संबंधों की अहम कड़ी हैं। फरहान अभिनेत्री शिबानी दांडेकर से दूसरी शादी कर चुके हैं।