'किसी का भाई किसी की जान' से 'भेड़िया' तक, इस हफ्ते देखिए ये फिल्में और सीरीज
अप्रैल के तीसरे हफ्ते में भी कई चर्चित फिल्में सिनेमाघरों और OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही हैं। अगर आप फिल्मों और सीरीज के शैकीन हैं तो यह हफ्ता भी आपका बढ़िया बीतने वाला है। सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से लेकर वरुण धवन की 'भेड़िया' तक आपका मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। आप किस फिल्म या सीरीज का कब और कहां आनंद ले सकते हैं, आइए जानते हैं।
'किसी का भाई किसी की जान'
इस फिल्म का इंतजार खासकर सलमान के प्रशंसकों को है, वहीं उम्मीद की जा रही है कि शाहरुख खान की 'पठान' के बाद अब सलमान सिनेमाघरों की रौनक वापस लेकर आएंगे। कहा जा रहा है कि यह पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ रुपये बटोर सकती है। फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है। इसमें सलमान की जोड़ी पूजा हगड़े के साथ बनी है। यह फिल्म 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
'टूथ परी'
सिनेमाघरों में जहां सलमान का जलवा रहने वाला है, वहीं OTT पर भी मनोरंजन का डोज मिलने वाला है। रोमांटिक थ्रिलर वेब सीरीज 'टूथ परी: वेन लव बाइट्स' आ गई है, जिसकी कहानी खून की प्यासी एक वैम्पायर से प्रेरित है। कोलकाता पर सेट इस सीरीज का निर्देशन प्रतिम दासगुप्ता ने किया है। मुख्य भूमिकाओं में शांतनु माहेश्वरी और तान्या मानिकतला हैं। तान्या वैम्पायर और शांतनु दंत चिकित्सक बने हैं। यह 20 अप्रैल से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।
'इंडियन मैचमेकिंग सीजन 2'
भारतीय शादियों को दिखाने वाले शो 'इंडियन मैचमेकिंग' का तीसरा सीजन स्ट्रीम होगा। मैचमेकर सीमा तपारिया नई दिल्ली से लंदन के बीच जोड़ियां फिक्स करवातीं नजर आएंगी। यह शो नेटफ्लिक्स पर 21 अप्रैल से स्ट्रीम होने वाला है। इसके पिछले दोनों सीजन हिट रहे थे और अब एक बार फिर नेटफ्लिक्स पर जोड़ियां बनने जा रही हैं, जिसके लिए दर्शक बेहद उत्सहित हैं। इस बार शो में काफी कुछ नया देखने काे मिलने वाला है।
'सत्या 2'
राम गोपाल वर्मा की 2013 में आई फिल्म 'सत्या 2' भी OTT पर दर्शकों के बीच आ रही है। यह एक ऐसे युवक के बारे में है, जो अंडरवर्ल्ड में तेजी से अपनी जगह बनाता है। यह 21 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर आएगी।
'गर्मी'
जाने-माने निर्देशक तिग्मांशु धूलिया की यह सीरीज छात्र राजनीति पर आधारित है। कहानी एक विश्वविद्यालय में दिखाई गई है, जहां से कई दिग्गज नेता और IAS निकले हैं। सीरीज में व्योम यादव, जतिन गोस्वामी, विनीत कुमार और पुनीत सिंह ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। इस वेब सीरीज को पावर, राजनीति और अपराध का गजब का कॉकटेल माना जा रहा है, जिसके लिए तिग्मांशु को जाना जाता है। यह 21 अप्रैल से सोनी लिव पर स्ट्रीम होने वाली है।
'भेड़िया'
कॉमेडी हॉरर फिल्म 'भेड़िया' बीते साल 24 नवंबर को रिलीज हुई थी। 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 90 करोड़ रुपये कमाए थे। अगर आप इसे सिनेमाघरों में देखने से चूक गए तो अब आप घर बैठे-बैठे इसका लुत्फ उठा सकते हैं। दरअसल, वरुण धवन और कृति सैनन की यह फिल्म 21 अप्रैल को जियो सिनेमा पर रिलीज हो रही है। कुछ ही दिन पहले इसके दूसरे भाग 'भेड़िया 2' का ऐलान हुआ था।
'चेंगिज'
फिल्म 'चेंगिज' भले ही मूल रूप से बंगाली भाषा में बनी है, लेकिन इसे लेकर दर्शकों के बीच खासा उत्साह है क्योंकि यह हिंदी में भी रिलीज होने वाली है। नीरज पांडे ने इसकी कहानी लिखी है और राजेश गांगुली ने इसके निर्देशन की कमान संभाली है। फिल्म में जीत, रोहित रॉय और सुष्मिता चटर्जी ने अहम भूमिका निभाई है। यह कोलकाता के अंडरवर्ल्ड के इर्द-गिर्द घूमती है। यह भी 21 अप्रैल को सिनेमाारों का दरवाजा खटखटाने वाली है।
'डांसिंग ऑन द ग्रेव'
यह एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज है, जिसके ट्रेलर को दर्शकों से भरपूर प्यार मिला है। इसकी कहानी पैट्रिक ग्राहम ने लिखी है और उन्होंने ही इस सीरीज का निर्देशन किया है। डॉक्युमेंट्री सीरीज 'डांसिंग ऑन द ग्रेव' में शकीरा खलीली के कत्ल की कहानी दिखाई जाएगी, जो 90 के दौर में बेंगलुरु में हुआ था। यह अमेजन प्राइम वीडियो की पहली स्थानीय क्राइम डॉक्यूमेंट्री है। 21 अप्रैल से यह सीरीज स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी।