LOADING...
जीत की फिल्म 'चेंगिज' का हिंदी ट्रेलर आया सामने, इस दिन सिनेमाघरों में होगी रिलीज 
बंगाली फिल्म 'चेंगिज' हिंदी में भी होगी रिलीज (तस्वीर: इंस्टा/@taran_adarsh)

जीत की फिल्म 'चेंगिज' का हिंदी ट्रेलर आया सामने, इस दिन सिनेमाघरों में होगी रिलीज 

Apr 03, 2023
01:53 pm

क्या है खबर?

बंगाली सिनेमा के अभिनेता जीत फिल्म 'चेंगिज' को लेकर सुर्खियां में हैं। यह फिल्म 21 अप्रैल को रिलीज होगी। अब सोमवार को निर्माताओं ने 'चेंगिज' का हिंदी ट्रेलर जारी किया है, जिसमें जीत जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं। यह फिल्म बंगाली और हिंदी भाषा में रिलीज होगी। ऐसे में यह पहली बंगाली फिल्म होगी, जिसे साथ में हिंदी में भी रिलीज किया जाएगा। 'चेंगिज' में शताफ फिगार, सुष्मिता चटर्जी और रोहित बोस रॉय भी प्रमुख भूमिका में हैं।

जीत

अंडरवर्ल्ड पर आधारित होगी फिल्म

यह फिल्म 1970 से लेकर 1990 के दशक मध्य तक कोलकाता के अंडरवर्ल्ड पर आधारित है। जीत ने इस फिल्म के लिए खुद को गैंगस्टर अवतार में बखूबी ढाला है और अपने किरदार को वास्तविक रूप दिया है। दर्शक ब्रेसबी से इसका इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म गोपाल मदनानी और अमित जुमरानी द्वारा निर्मित है, जबकि राजेश गांगुली ने इसका निर्देशन किया है। इस फिल्म को जीत फिल्म वर्क्स एसोसिएशन और एए फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट