LOADING...
'दबंग 4' का निर्देशन करेंगे तिग्मांशु धूलिया, चुलबुल पांडे बनकर लौटेंगे सलमान
'दबंग 4' का निर्देशन करेंगे तिग्मांशु धूलिया

'दबंग 4' का निर्देशन करेंगे तिग्मांशु धूलिया, चुलबुल पांडे बनकर लौटेंगे सलमान

Dec 31, 2021
04:45 pm

क्या है खबर?

सलमान खान को यूं ही सुपरस्टार का तमगा नहीं मिला है। एक हीरो के रूप में उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। काफी समय दर्शक उनकी फिल्म 'दबंग 4' का इंतजार कर रहे हैं। हाल में सलमान ने अपने भाई अरबाज खान के शो में यह पुष्टि की थी कि वह 'दबंग 4' लेकर आ रहे हैं। अब सुनने में आ रहा है कि इस फिल्म का निर्देशन तिग्मांशु धूलिया करेंगे। एक बार फिर सलमान चुलबुल पांडे बनकर लौटेंगे।

रिपोर्ट

अगले साल फिल्म का नैरेशन शुरू हो जाएगा

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्ममेकर तिग्मांशु सलमान की फिल्म 'दबंग 4' की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। एक सूत्र ने बताया, "तिग्मांशु 'दबंग 4' की स्क्रिप्ट पर एक साल से अधिक समय से काम कर रहे हैं। अगले साल इस फिल्म का नैरेशन शुरू हो जाएगा। सलमान 'दबंग' फ्रेंचाइजी के लिए तिग्मांशु के मूल विचार और दृष्टिकोण से प्रभावित हैं। पूरी टीम चुलबुल पांडे के कैरेक्टर के लिए एक नया दृष्टिकोण लाने की कोशिश कर रही है।"

पसंद

सलमान और अरबाज के लिए सही पसंद हैं तिग्मांशु

खबरों की मानें तो सलमान और उनके प्रोड्यूसर भाई अरबाज दोनों को लगता है कि तिग्मांशु इस फिल्म के लिए सही पसंद हैं। सूत्र ने बताया की सलमान फिल्म की अगली कड़ी में पुलिस का किरदार निभाएंगे या राजनीति की दुनिया में प्रवेश करेंगे; इसका पता स्क्रिप्ट पूरा होने के बाद चलेगा। इसी के साथ सलमान के प्रशंसकों का उत्साह और बढ़ गया है। अभी फिल्म के अन्य कलाकारों के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

तिग्मांशु ने 'साहेब बीवी और गैंगस्टर' और 'पान सिंह तोमर' जैसी फिल्मों में काम किया है। 'पान सिंह तोमर' को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था। इसमें दिवंगत अभिनेता इरफान खान नजर आए थे।

ऑरिजनल फिल्म

'दबंग' में चुलबुल और रज्जो की केमिस्ट्री थी दिलचस्प

'दबंग' के साथ सलमान ने इतिहास रचा। पहली बार दर्शकों ने उन्हें एक साथ कॉमेडी, ड्रामा और एक्शन करते देखा। यही वजह थी कि चुलबुल पांडे (सलमान) के आते ही दर्शकों ने उसके सिर पर बॉक्स ऑफिस किंग का ताज पहनाया। सलमान की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। 'दबंग' में सलमान के अपोजिट सोनाक्षी सिन्हा को देखा गया था। सोनाक्षी रज्जो पांडे की भूमिका में थीं। फिल्म में चुलबुल और रज्जो की केमिस्ट्री देखने लायक थी।

सीक्वल

कैसा था 'दबंग' का दूसरा और तीसरा पार्ट?

2012 में 'दबंग' का सीक्वल 'दबंग 2' बना, जो दर्शकों की कसौटी पर खरा उतरा। फिल्म में एक बार फिर चुलबुल पांडे और रज्जो उर्फ सोनाक्षी की केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया। प्रेम के अलावा अगर सलमान का एक अवतार दर्शकों के दिलों पर राज करता था, तो वो था चुलबुल। हालांकि, 'दबंग 3' के साथ चुलबुल की वापसी दर्शकों को खुश नहीं कर पाई। इस सीरीज के तीसरे पार्ट ने दर्शकों को निराश कर दिया था।