प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 AD' का नया पोस्टर जारी, जानिए कब आएगा नया ट्रेलर
नाग अश्विन के निर्देशन में बन रही फिल्म 'कल्कि 2898 AD' पिछले लंबे वक्त चर्चा में हैं। प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन जैसे सितारों से सजी फिल्म यह इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म में से एक है। 'कल्कि 2898 AD' 27 जून, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। इससे पहले अब निर्माताओं ने फिल्म का नया पोस्टर साझा किया है, जिसमें प्रभास और अमिताभ समेत तमाम सितारों की झलक दिख रही है।
फिल्म में ये कलाकार भी आएंगे नजर
'कल्कि 2898 AD' का नया ट्रेलर आज यानी 21 जून को शाम 6 बजे जारी किया जाएगा। फिल्म में प्रभास का किरदार भगवान विष्णु के 10वें अवतार कल्कि से प्रेरित है। फिल्म में बिग बी का बेहद अलग अवतार देखने को मिलेगा। 'कल्कि 2898 AD' एक पौराणिक साइंस फिक्शन फिल्म है, जिसे 600 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है। फिल्म में कमल हासन, दुलकर सलमान और दिशा पाटनी जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।