'अपने 2' की रिलीज टली, अब 'पृथ्वीराज' और 'जर्सी' से क्लैश नहीं होगा
सिनेमाघरों को 100 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की इजाजत मिलने के बाद बॉलीवुड में फिल्मों की रिलीज डेट की घोषणा तेजी से होने लगी थी। ऐसे में स्वाभाविक तौर पर कई फिल्मों के बीच क्लैश देखने को मिलता। अब खबर आ रही है कि बॉबी देओल अभिनीत फिल्म 'अपने 2' की रिलीज को अक्षय कुमार और शाहिद कपूर की फिल्मों से क्लैश होने के कारण टाल दिया गया है। फिल्म को दीवाली के मौके पर रिलीज किया जाना था।
दीवाली के बजाय अगले साल रिलीज हो सकती है 'अपने 2'
इस साल दीवाली के मौके पर कई फिल्मों के बीच क्लैश देखने को मिल सकता है। अक्षय की 'पृथ्वीराज', शाहिद की स्पोर्ट्स ड्रामा 'जर्सी' और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र व बॉबी अभिनीत फिल्म 'अपने 2' को इस साल दीवाली के अवसर पर रिलीज किया जाना है। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, इसी क्लैश के मद्देनजर फिल्म 'अपने 2' की रिलीज डेट को टाल दिया गया है। अब यह फिल्म दीवाली के बजाय अगले साल रिलीज हो सकती है।
फिल्म के शूट शेड्यूल को बढ़ाया गया आगे- सूत्र
एक सूत्र ने पिंकविला को जानकारी दी है कि इस फिल्म के शूट शेड्यूल को कुछ महीनों के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। इस लिहाज से निर्माता इस फिल्म को दीवाली के मौके पर रिलीज नहीं कर पाएंगे। अभी फिल्म की स्क्रिप्ट को पूरा किया जा रहा है। पहले इस फिल्म की शूटिंग को अप्रैल में शुरू करने की योजना बनी थी, लेकिन अब इसकी शूटिंग जुलाई में शुरू होगी।
पिछले साल हुई थी 'अपने 2' की घोषणा
धर्मेंद्र ने पिछले साल 2007 में रिलीज हुई 'अपने' के सीक्वल बनाने की घोषणा की थी। यह पहली फिल्म थी, जिसमें धर्मेंद्र अपने दोनों बेटे सनी देओल और बॉबी के साथ दिखे थे। यह फिल्म सुपहिट साबित हुई थी। फिल्म 'अपने' एक पूर्व मुक्केबाज बलदेव के ऊपर आधारित है, जो अपने बेटों के माध्यम से करियर में खोया हुआ अपना सम्मान वापस पाने की कोशिश करता है। इस फिल्म के सीक्वल में धर्मेंद्र के पोते करण देओल भी दिखेंगे।
'पृथ्वीराज' और 'जर्सी' दीवाली के मौके पर 5 नवंबर को होंगी रिलीज
'पृथ्वीराज' पीरियड ड्रामा है, जिसमें अक्षय मुख्य भूमिका में दिखेंगे। फिल्म में सोनू सूद और संजय दत्त भी नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है। फिल्म से पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर बॉलीवुड फिल्मों में अपना डेब्यू करेंगी। 'जर्सी' में शाहिद क्रिकेटर की भूमिका को निभाते दिखेंगे। 'जर्सी' नाम से बनी सुपरहिट तेलुगु फिल्म की यह हिन्दी रीमेक है। फिल्म में अभिनेत्री मृणाल ठाकुर भी दिखेंगी। ये दोनों फिल्में इसी साल 5 नंवबर को रिलीज होंगी।