फिर साथ दिखेंगे धर्मेंद्र, सनी और बॉबी देओल, 'अपने 2' की हुई घोषणा
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने रविवार को 2007 की हिट फिल्म 'अपने' के सीक्वल की घोषणा की। यह पहली फिल्म थी, जिसमें धर्मेंद्र ने अपने दोनों बेटों सनी देओल और बॉबी देओल के साथ काम किया था। इस फिल्म का निर्देशन 'गदर: एक प्रेम कथा' के निर्देशक अनिल शर्मा ने किया था। धर्मेंद्र और उनके बेटों की इस एक्शन ड्रामा फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। अब इसके दूसरे भाग की घोषणा कर दी गई है।
ट्वीटर पर दी सीक्वल की जानकारी
धर्मेंद्र ने 'अपने' फिल्म के सीक्वल की जनकारी ट्विटर पर दी। उन्होंने ट्विटर पर 'अपने' फिल्म की एक क्लिप पोस्ट की और लिखा, 'उनके आशीर्वाद और आपकी शुभकामनाओं के साथ हमने आपको 'अपने 2' देने का फैसला किया है।' खबरों के अनुसार, 'अपने 2' के अगले साल के मध्य में आने की संभावना है। हालांकि, अभी तक फिल्म के शूटिंग शेड्यूल की कोई जानकारी नहीं है। ऐसे में कुछ कहा नहीं जा सकता है।
ट्वीट करके दी जानकारी
मुक्केबाजी के ऊपर आधारित है फिल्म
'अपने' फिल्म एक पूर्व मुक्केबाज बलदेव के ऊपर आधारित है, जो अपने बेटों के माध्यम से करियर में खोया हुआ अपना सम्मान वापस पाने की कोशिश करता है। इसके लिए बलदेव अपने छोटे बेटे करण को मुक्केबाजी का प्रशिक्षण देता है, ताकि वह प्रतियोगिता जीतकर पिता का नाम रोशन कर सके, लेकिन एक मैच के दौरान करण बुरी तरह से घायल हो जाता है। इसके बाद उसका अधूरा काम बड़ा भाई अंगद पूरा करता है।
अब तक चार फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं धर्मेंद्र, सनी और बॉबी
धर्मेंद्र, सनी और बॉबी के अलावा 'अपने' फिल्म में कैटरीना कैफ, शिल्पा शेट्टी और किरण खेर मुख्य भूमिकाओं में हैं। 'अपने' पहली फिल्म थी, जिसमें धर्मेंद्र और उनके दोनों बेटे सनी और बॉबी के साथ दिखे थे। उसके बाद ये जोड़ी एक बार फिर 2011 में फिल्म 'यमला पगला दीवाना' में दिखी थी। तीनों का सफर यही नहीं रुका और उन्होंने साथ में 2013 में 'यमला पगला दीवाना 2' और 2018 में 'यमला पगला दीवाना: फिर से' में काम किया।
फिल्म में दिखेंगे करण देओल?
नए प्रोजेक्ट के लिए बधाई देने वाले एक प्रशंसक को जवाब देते हुए धर्मेंद्र ने कहा कि वह अपने सभी प्रशंसकों के लिए आभारी हैं। धर्मेंद्र ने यह भी कहा कि आने वाली फिल्म 'आधुनिक युग' के ऊपर आधारित होगी। खबरों के अनुसार, इस फिल्म में धर्मेंद्र और उनके दोनों बेटों सनी एवं बॉबी के अलावा उनके पोते करण देओल भी मुख्य भूमिकाओं में होंगे। ऐसे में पूरे परिवार को एक साथ पर्दे पर देखना वाकई दिलचस्प होने वाला है।