
'आदिपुरुष' के डायलॉग में निर्माताओं ने किया बदलाव, दर्शकों ने फिर पकड़ा सिर
क्या है खबर?
प्रभास की 'आदिपुरुष' रिलीज होने के बाद से ही विवादों में घिरी हुई है।
फिल्म के डायलॉग को लेकर दुनियाभर में निर्माताओं को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
कुछ दिनों पहले मनोज मुंतशिर ने ऐलान किया था कि 'आदिपुरुष' के आहत करने वाले डायलॉग को जल्द से जल्द बदला जाएगा।
अब निर्माताओं ने 'आदिपुरुष' के हनुमान और इंद्रजीत के बीच संवाद में थोड़े-बहुत बदलाव किए हैं, जिसे सुन दर्शकों ने एक बार फिर अपना सिर पकड़ लिया है।
डायलॉग
'आदिपुरुष' के नए डायलॉग सुन नहीं संतुष्ट हुए दर्शक
दरअसल, हनुमान जी लंका जलाने के दौरान इंद्रजीत से कहते हैं, "कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का और जलेगी भी तेरे बाप की।"
अब इस डायलॉग को बदलकर "कपड़ा तेरी लंका का, तेल तेरी लंका का, आग भी तेरी लंका की और जलेगी भी तेरी लंका" कर दिया गया है।
एक दृश्य में राम कहते हैं, "जो हमारी बहनों को हाथ लगाएगा, उनकी लंका लगा देंगे।" इस डायलॉग में "लंका जला देंगे" कर दिया गया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
Lanka laga denge replace to Lanka jala denge #Aadipursh
— rohit shandil (@rohitshandil171) June 21, 2023
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Kapda Teri Lanka ka 🤣🤣 change kr diya bhai #AadiPurush pic.twitter.com/ESyizPkvsP
— rohit shandil (@rohitshandil171) June 21, 2023