'द केरल स्टोरी': पश्चिम बंगाल में बैन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे फिल्म के निर्माता
फिल्म 'द केरल स्टोरी' विवादों में बनी हुई है। एक तरफ फिल्म की कहानी की आलोचना हो रही है तो वहीं एक तबका फिल्म की सराहना कर रहा है। इसके कंटेंट से सियासी गलियारों में भी हलचल मची हुई है। बीते दिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फिल्म को राज्य मे बैन करने का फैसला सुनाया था। अब फिल्म पर बंगाल में लगे प्रतिबंध को हटाने को लेकर निर्माताओं ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है।
सिनेमाघरों में सुरक्षा प्रदान करने की भी की अपील
फिल्म के निर्माताओं ने बंगाल में फिल्म की रिलीज पर प्रतिबंध हटाने की मांग को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। निर्माताओं ने अपनी याचिका में तमिलनाडु सरकार से राज्य भर में फिल्म दिखाने वाले सिनेमाघरों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए भी कहा है। बनर्जी ने 8 मई को नफरत और हिंसा की किसी भी घटना से बचने के लिए राज्य में 'द केरल स्टोरी' के प्रदर्शन पर तत्काल प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया था।
बनर्जी ने फिल्म को लेकर कही थी ये बात, निर्देशक ने दिया जवाब
बनर्जी ने फिल्म को लेकर कहा था, "द कश्मीर फाइल्स क्यों आई? ताकि एक वर्ग को अपमानित किया जा सके। 'द केरल स्टोरी' क्या है? यह भी एक गलत तरह से पेश की गई कहानी है। प्रतिबंध का फैसला राज्य में शांति बनाए रखने के लिए लिया गया है।" उन्होंने इस फिल्म को मनगढ़ंत भी बताया है। फिल्म के निर्देशक सुदीप्तो सेन ने इस पर कहा, "दुर्भाग्यपूर्ण। ममता बनर्जी ने बिना फिल्म देखे ही इस पर प्रतिबंध लगा दिया है।"
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और केंद्रीय मंत्री ने दिया करारा जवाब
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने बनर्जी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 'मॉडर्न जिन्ना' हैं। आखिर क्यों ये फिल्म बैन की जा रही है? दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस पर कहा कि पश्चिम बंगाल जैसा राज्य फिल्म को बैन करके बहुत बड़ा अन्याय कर रहा है। तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति का यह खेल भारत की बेटियों की जिंदगी की बर्बाद कर रहा है।
क्या है 'दे केरल स्टोरी' की कहानी, जिस पर मचा है बवाल?
'द केरल स्टोरी' में 3 महिलाओं की आपबीती सुनाई गई है, जिन्हें शादी के बाद इस्लाम कबूल करने के बाद ISIS शिविरों में तस्करी कर लाया जाता है। फिल्म में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धि इदनानी और सोनिया बलानी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म के ट्रेलर के बाद दावा किया गया कि केरल की 32,000 महिलाएं लापता हो गईं और आतंकवादी संगठन ISIS में शामिल हो गईं, जिसको लेकर विवाद अब तक जारी है।